बॉलीवुड के सभी सितारों पर उनकी फैंस की नज़र रहती है. हर कोई अपने फेवरेट स्टार की हर बात को जानने की कोशिश करता है कि वो क्या खाते हैं और कहां घूमते हैं. ज्यादातर सितारे भी अपनी रियल लाइफ को मीडिया से छुपाने की पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी भी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने चुपके से शादी की और किसी को पता नहीं चला.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड का सबसे क्यूट कपल विराट-अनुष्का है. इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी की थी. स्टार कपल विराट-अनुष्का ने इटली के मिलान शहर में शादी की. आपको बता दें, ये दोनों पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों की मुलाकात एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी.
जॉन अब्राहम
बिपाशा बसु से ब्रेकअप करने के बाद जॉन अब्राहम ने जनवरी 2014 में प्रिया रुंचाल से गुपचुप शादी करने बाद इसका खुलासा करके हर किसी को चौंका दिया था. सूत्रों के अनुसार जॉन ने प्रिया से यूएस में एक निजी समारोह में शादी की थी.
मनोज वाजपेयी
बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी ने 37 साल की उम्र में अभिनेत्री नेहा से चोरी-चोरी शादी रचा ली थी. दोनों ने इतनी जल्दबाजी में शादी की थी कि उनके परिवार के लोग भी शादी में शामिल नहीं हो सके. आपको बता दें, दोनों ने शादी साल 2006 में की थी.
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने एक साथ कई आइकॉनिक सीन दिए हैं, जो आज तक काफी पसंद किए जाते हैं. वहीं 5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 21 अगस्त 1979 को गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. आपको बता दें कि हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र को इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ा था.
सैफ अली खान
सैफ अली खान भी शादी के मामले में छुपे रुस्तम निकले. सैफ अली खान ने 12 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की थी. अमृता और सैफ ने गुपचुप शादी साल 1991 में की थी. लंबे समय तक इस बात को सैफ और अमृता दोनों ने ही छुपाए रखा. सैफ और अमृता की शादी करीब 13 साल चली थी.
श्रीदेवी
श्रीदेवी ने साल 1996 में प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी करके हर किसी को चौंका दिया था. आपको बता दें कि दोनों ने अपनी शादी की भनक किसी को भी नहीं लगने दी थी इसलिए इस खबर को सुनकर उस वक्त हर कोई चौंक गया था.
संजय दत्त
मान्यता दत्त के साथ करीब दो साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद संजय दत्त ने 49 साल की उम्र में उनसे शादी की थी. साल 2008 में दोनों गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधे लेकिन उनके फैन्स को इसकी भनक लग ही गई.