इन बॉलीवुड के सितारों पर लग चुका है MeToo का अरोप, जानिए कब, कैसे और किसने लगाया?
अनुराग से पहले भी ऐसी कई बड़ी हस्तियां हैं जो MeToo के आरोपों को झेल चुके हैं. तो चलिए आपको बताते हैं ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में जिन पर MeToo के तहत यौन शोषण का आरोप लग चुका है.
‘मीटू’ यानी 'मैं भी' या 'मेरे साथ भी' ये हैशटैग 2017 में अमेरिका में वायरल हुआ था, जिसके साथ तमाम महिलाओं ने बताया था कि वर्कप्लेस पर उनके साथ यौन उत्पीड़न और शोषण किया गया. हाल ही में फिल्म निर्माता और निर्देशक अनुराग कश्यप पर बॉलीवुड एक्ट्रस पायल घोष ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. पायल ने पहले ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी और बाद में मीडिया के सामने भी आकर यही बात कही. वहीं अनुराग कश्यप ने पायल के इन सभी आरोपों को निराधार बताया है.
आपको बता दें, अनुराग से पहले भी कई बड़ी हस्तियां हैं जिनपर ये आरोप लगाया गया है. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बारे में जिन पर MeToo के तहत यौन शोषण का आरोप लग चुका है.
नाना पाटेकर
सूत्रों के मुताबिक साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई. उन्होंने कहा,'' साल 2008 में डायरेक्टर राकेश सारंग और प्रड्यूसर समी सिद्दीकी ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज़' में एक आइटम सॉन्ग के लिए मुझसे संपर्क किया. पहले मुझे बताया गया कि मुझे गाने में अकेले डांस करना होगा और नाना की एक लाइन अलग शूट की जाएगी. मैंने अश्लील स्टेप न करने की शर्त रखी. शूटिंग के दौरान नाना को सेट पर नहीं होना था, लेकिन वो आए और मुझे स्टेप्स सिखाने के बहाने टच करने लगे. तनुश्री ने नाना पाटेकर के ऊपर शूटिंग के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.''
अभिजीत भट्टाचार्य
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर भी मीटू का आरोप लगा था. एक फ्लाइट अटेंडेंट ने अभिजीत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि '20 साल पहले कोलकता के एक पब में अभिजीत ने उनका यौन शोषण करने की कोशिश की थी.
चेतन भगत
चेतन भगत ने 'फाइव पॉइंट समवन', '3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ' और 'रिवॉल्यूशन 2020' जैसे नॉवेल लिखे हैं. इनकी किताब पर 'काई पो छे' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में बनी हैं. सूत्रों के अनुसार इनको लेकर सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स खूब शेयर हुए, जिनमें चेतन भगत की एक महिला से बातचीत थी. चेतन शादीशुदा हैं और उन मेसेजेस में वो महिला को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं. स्क्रीनशॉट वायरल होने के कुछ ही देर बाद चेतन ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने आरोपों को सही माना और महिला से माफी मांगी.
आलोक नाथ
आलोक नाथ ने 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ-साथ हैं', 'जीत' और 'गांधी जैसी फिल्मों में काम किया है. आलोक नाथ संस्कारी किरदारों के लिए जाने जाते हैं. इन पर अब तक चार आरोप लग चुके हैं. राइटर और प्रोड्यूसर विनता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था. विनता ने बताया कि पहले उन्हें खूब शराब पिलाई गई और फिर आलोक नाथ ने उनका रेप किया था. ये मामला 19 साल पुराना है. फिलहाल मामला कोर्ट में है.