लोकप्रिय फेयरनेस क्रीम ब्रांड फेयर एंड लवली ने अपने प्रोडक्ट से 'फेयर' शब्द को हटाने का निर्णय लिया है और कंपनी के इस फैसले का ऋचा चड्ढा, बिपाशा बसु और अभय देओल जैसे बॉलीवुड के सितारों ने स्वागत किया. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह अपने बेस्ट सेलिंग फेयरनेस क्रीम 'फेयर एंड लवली' के नाम से 'फेयर' शब्द को हटाने जा रहे हैं. इस फैसले की लोगों ने भरपूर सराहना की.


बिपाशा ने इस पर लिखा, "बड़े होने के दौरान मुझे यह अकसर सुनने को मिलता था कि बॉनी, सोनी से ज्यादा डार्क है. वह थोड़ी सी सांवली है ना? मेरी मां भी डस्की ब्यूटी हैं और मैं काफी हद तक उन जैसी दिखती हूं. मुझे बिल्कुल नहीं पता कि जब मैं छोटी थी, तो दूर के रिश्तेदार इस विषय पर चर्चा ही क्यों करते थे. 15-16 साल की उम्र में मैंने जब मॉडलिंग करना शुरू किया, तो उस वक्त मैंने सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट में जीत हासिल की थी..हर अखबार में यह लिखा गया कि कोलकाता की सांवली लड़की विजेता रही. मुझे फिर से इस बात पर आश्चर्य हुआ कि सांवलापन मेरी पहली विशेषता है??"





वह यह भी लिखती हैं, "पिछले 18 सालों में मुझे फेयरनेस क्रीम के विज्ञापनों के कई लुभावने ऑफर आए, लेकिन मैं हमेशा अपने सिद्धांतों पर अड़ी रही. इन सबका बंद होना जरूरी है. ये जो गलत सपने हम बेच रहे हैं कि केवल फेयर ही लवली और खूबसूरत है, जबकि देश के अधिकतर लोग सांवले ही हैं. दूसरे ब्रांड्स को भी जल्द ही इन कदमों का अनुसरण करना चाहिए."


एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा लिखती हैं, "नॉट फेयर बट लवली, साल 2015 में मैंने अपने टी-शर्ट में इसे प्रिंट कराया था. कल 'फेयर एंड लवली' ब्रांड और मैं आखिरकार एक साथ इस विषय पर सहमत हुए हैं. कल उन्होंने अपने प्रोडक्ट के नाम से 'फेयर' शब्द को हटा दिया."





उन्होंने आगे लिखा, "मुझे लगता है कि भारत की तरह, बहुत से ऐसे देश हैं जहां अंग्रेजों ने राज किया. अक्सर ऐसे देशों में गुलामी एक मानसिक रूप भी धारण कर लेती है. हमें लगने लगता है की हमारा रंग, हमारी भाषा, हमारा खाना अच्छा नहीं है..और यही अंग्रेज हमें लगातार बताते भी थे..ये दुर्भाग्यवश है की हम अपनी ही चीजों को हीन समझकर उन्हें बदलने की कोशिश करते हैं..बचपन से यह बताया जाता है कि गोरा रंग ही खूबसूरत है! पहले तो फिल्मों में भी गाने भी यू ही बनते थे जैसे कि..हम काले हैं तो क्या हुआ दिल वालें हैं..क्या ऐसा गाना आज की डेट में बन सकता है? सब चीजों को बदलने में समय लगता है..हमें अपने रंग पर गर्व होना चाहिए!"


एक्टर अभय देओल लिखते हैं, "हमें सही दिशा में ले जाने में हैशटैगब्लैकलाइव्समैटर अभियान का एक बड़ा हाथ है. लेकिन कोई गलती न करें, हमारे देश में फेयरनेस क्रीम के एंडोर्समेंट और बिक्री के संबंध में सांस्कृतिक बदलाव लाए जाने की दिशा में आप में से जो भी लोग मुखर रहे हैं, इस जीत में उनका भी योगदान है."





एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने 'फेयरनेस क्रीम' का नाम बदलने के एलान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर की सराहना की है. सुहाना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिंदुस्तान यूनिलीवर के बारे में आई इस खबर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया. सुहाना ने कंपनी के उस बयान को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा था ,''हम स्किन टॉन्स सहित तमाम स्किन केयर पोर्टफोलियो के प्रतिबद्ध हैं, जो सुंदरता की विविधता सेलिब्रेट करता है. इसलिए हम अपने प्रोडक्ट्स से 'फेयरनेस', 'व्हाइटनिंग' और 'लाइटनिंग' जैसे शब्द हटा रहे हैं और 'फेयर एंड लवली' ब्रांड का नाम बदल रहे हैं.''




ये भी पढ़ें:


सुशांत को लेकर रूपा गांगुली ने लगाया ये बड़ा आरोप, साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह से की सीबीआई जांच की मांग


सुशांत सिंह राजपूत के इंस्टाग्राम पर तेजी से बढ़ रहे हैं फॉलोअर्स, अमर हो चुका है अभिनेता का अकाउंट