एक्सप्लोरर
Advertisement
लॉकडाउन में खुद को एंटरटेन करने के लिए आप घर बैठे देख सकते हैं क्राइम पर आधारित ये 5 वेब सीरीज
पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोनावायरस की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस महामारी के चलते लंबे समय से देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो चुके हैं जिसका साफ असर खेल और मनोरंजन की दुनिया पर भी साफ दिखाई दे रहा है
पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोनावायरस की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस महामारी के चलते लंबे समय से देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में कारोबार पूरी तरह से ठप्प हो चुके हैं जिसका साफ असर खेल और मनोरंजन की दुनिया पर भी साफ दिखाई दे रहा है. ऐसे में लोगों के पास खुद को एंटरटेन करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे हैं. अगर आप भी घर बैठे अपनी बोरियत को मिटाना चाहते हैं तो आप भी अपने टीवी या मोबाइल पर कुछ बेहतरीन इंडियन क्राइम पर बनी वेब सीरीज देख कर इसे दूर कर सकते हैं.
असुर: Voot Select
इस कमाल की सीरीज को पौराणिक मान्यताओं को ध्यान रखकर आज के दौर से बखूबी जोड़ा गया है. इस सीरीज की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जिसे फिर से सीबीआई की मदद के लिए उसी नौकरी में लौटना पड़ता है, जिसका काम है सीरियल किलर को पकड़ना, इस सीरीज में क्राइम ब्रॉन्च और किलर के बीच चूहे, बिल्ली का खेल होता है. इस सीरीज में बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी के साथ-साथ ऋद्धि डोगरा और बरुन सोबती जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.
पाताल लोक: Amazon Prime Video
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनुष्का शर्मा के प्रड्क्शन हाउस में बनी वेब सीरीज पाताल लोक ने काफी धूम मचा रखी है. इसमें एक टीवी के पत्रकार की हत्या करने निकले चार अपराधी के इर्द गिर्द है जो स्पेशल सेल के निशाने पर हैं. चारों का एनकाउंटर होना होता है उसी वक्त वहां एक बड़े टीवी चैनल की ओबी वैन खड़ी होती है, फिर पूरा मामला उल्टा पड़ जाता है, फिर इस तरह से सीरीज की कहानी आगे चलती है. सीरीज में जयदीप अहलावत, इश्वाक सिंह, नीरज कबी, अभिषेक बनर्जी, निहारिका लायरा दत्त और आकाश जैसे कलाकारों ने बेहतरीन काम किया है.
द फैमिली मैन: Amazon Prime Video
एक्टर मनोज वायपेयी की एक्टिंग से सजी ये सीरीज किसी भी एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज को कड़ी टक्कर दे सकती है. ये सीरीज एक मिडिल क्लॉस फैमिली के उस व्यक्ति के ऊपर है, जो खूफिया तरीके से एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभा रहा है, जिसका काम है देश को आतंकवाद से बचाना. देश के साथ-साथ वो कैसे अपने परिवार को भी मुसीबतों से बचाता है यही इस सीरीज में दिखाया गया है. 'द फैमिली मैन में' मनोज बाजपेयी, शारिब हाशमी, प्रियमणि और श्रीकांत तिवारी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.
दिल्ली क्राइम: Netflix
साल 2016 में घटे निर्भया केस पर आधारित ये वेब सीरीज दिल्ली क्राइम और पुलिस की उन बातों से आपको रूबरू कराती है जिनसे आप अभी तक अंजान हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दिन रात एक करके दिल्ली पुलिस ने कुछ ही दिनों में इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ा था. इस सीरीज में शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन ने बहुत ही बेहतरीन काम किया है.
होस्टेजेस: Hotstar
डायेक्टर सुधीर मिश्रा की ये क्राइम थ्रिलर सीरीज एक सर्जन की लाइफ पर बेस्ड है, जिसके परिवार को बंधक बना लिया जाता है, क्योंकि वो सर्जन मुख्यमंत्री के ऑपरेशन में शामिल होने वाली है. इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा, परवीन डबास और रोनित रॉय जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion