वो साल 2008 था और तारीख थी 26 नवंबर. जब माया नगरी मुंबई पर आतंकियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया. अंधेरे का फायदा उठाकर 10 आतंकी मुंबई में घुस आए और शहर भर में फैल गए. और फिर ऐसी खून की होली खेली कि देखते ही देखते मुंबई में जगह जगह लाशों के ढेर लग गए. 


स्टेशन, ताज होटल, कैफे, अस्पताल जैसी जगहों पर निशाना बनाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मारे जा सके. कुल 174 लोगों की मौत हुई और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए. 26/11 हमले पर कई फिल्में और वेब सीरीज़ बनई जा चुकी हैं. आज हम उन्हीं फिल्मों के बारे में आपको बताते हैं. 


 द अटैक ऑफ 26/11(The Attacks of 26/11)


ये फिल्म पूर्णताः मुंबई हमले पर आधारित है. जिसमें नाना पाटेकर मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर के रोल में थे. मुंबई हमले में 10 आतंकी शामिल थे जिनमे से एक अजमल कसाब को ज़िंदा पकड़ने में कामयाबी मिली थी. इस फिल्म में उसी आतंकी कसाब से पूछताछ और हमले की पूरी कहानी को प्रभावी तरीके से दर्शाया गया है. 


स्टेट ऑफ सीज़ः 26/11( State of Siege: 26/11)


ये ज़ी 5 की एक वेब सीरीज़ है जिसके 8 एपिसोड में मुंबई पर हमला और उसके NSG कमांडो की पूरी कार्रवाई को विस्तार से दिखाया गया है. इस सीरीज़ में अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव और विवेक दहिया जैसे जाने माने चेहरे थे.


होटल मुंबई (Hotel Mumbai)


26 नवंबर 2008 को मुंबई के ताज होटल पर भी हमला हुआ था. उस वक्त उस आलीशान होटल में देश ही नहीं विदेशों से भी आए टूरिस्ट ठहरे हुए थे. फिल्म होटल मुंबई उसी ताज होटल के अटैक पर आधारित है जिसमें होटल स्टाफ की बहादुरी और वहां ठहरे गेस्ट की हिम्मत की कहानी बयां करती है. 


ताजमहल(Taj Mahal)


यूं तो ये फिल्म मुंबई हमलों पर ही है लेकिन इसमें मुख्य तौर पर फ्रांस की एक लड़की जो उस वक्त मुंबई आकर ठहरी थी के इर्द गिर्द घूमती है. हमले के वक्त होटल के कमरे में पूरी तरह से अकेली इस लड़की ने क्या महसूस किया और कैसे खुद को बचाया ये फिल्म अंत तक लोगों के रोंगटे खड़े कर देती है. 


फैंटम(Phantom)


अगर ज्यादा गंभीर फिल्मों के शौकीन नहीं हैं तो फैंटम जैसी फिल्म भी देख सकते हैं. ये एक व्यवसायिक फिल्म है जिसमें सैफ अली खान और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म में हमले के बाद भारत की तरफ से शुरु हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन के बारे में दिखाया गया है.