साल 2020 सभी स्टार्स के लिए काफी बुरा साबित हुआ. बॉलीवुड में लगभग पांच हजार करोड़ रुपये या इससे भी ज्यादा का नुकसान हुआ. हालांकि इस साल बॉलीवुड के बड़े सितारे सलमान खान से लेकर रणवीर सिंह तक की कई बड़ी फिल्में रिलीज होंगी.
आमिर खान
आमिर खान आखिरी बार साल 2018 में आई फिल्म दंगल में नजर आए थे. इस साल आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हो सकती है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा को साल 2020 में रिलीज होनी थी. लेकिन कोरोनावायरस के कारण ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई.
आयुष्मान खुराना
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की हर फिल्म सिनेमाघरों में काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं. 2021 में चंडीगढ़ करे आशिकी में वे नजर आने वाले हैं.
अजय देवगन
अजय देवगन की फिल्म 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. इसके अलावा 'मैदान', जिसमें वे फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल निभा रहे हैं. निर्माता के रूप में 'द बिग बुल' और 'त्रिभंगा' 2021 में नजर आएगी.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की इस साल 4 फिल्में रिलीज हो सकती हैं. अक्षय कुमार अतरंगी रे और पृथ्वीराज की शूटिंग कर रहे हैं. इस साल अक्षय कुमार कई फिल्मों में नजर आ सकते हैं. सब कुछ सही रहा तो उनकी पांचवीं फिल्म 'बच्चन पांडे' भी 2021 में ही नजर आ सकती है.
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म संजू में संजय दत्त का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे. इस साल उनकी दो फिल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा रिलीज हो सकती है. ब्रह्मास्त्र भारत की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है जिसे अयान मुकर्जी ने बनाया है. शमशेरा में रणबीर के साथ संजय दत्त नजर आने वाले हैं.
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की 3 बड़ी फिल्में 2021 के लिए लाइन अप है. क्रिकेट पर आधारित 83 रिलीज के लिए तैयार है. जयेशभाई जोरदार की वे शूटिंग खत्म कर चुके हैं. रोहित शेट्टी की सर्कस की शूटिंग चल रही है. कुल मिलाकर रणवीर सिंह के लिए व्यस्तता भरा साल है.
सलमान खान
सलमान को लेकर फिल्में तो कई प्लान हो चुकी हैं, लेकिन 2021 में राधे के ही रिलीज होने की उम्मीद है. टाइगर 3, किक 2, कभी ईद कभी दिवाली अभी सिर्फ अनाउंस हुई है और इस वर्ष से शूटिंग आरंभ होगी. अंतिम नामक फिल्म में छोटे से रोल में सलमान नजर आएंगे.