हर एक्टर के फिल्मी करियर में शुरुआती फिल्मों में काम करना काफी महत्व रखता है. ये ही फिल्में निर्णय करती हैं कि एक्टर फिल्मों के मैदान में टिकेगा या नहीं. बॉलीवुड के दमदार एक्टर शाहरुख खान की बात करें तो उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अब तक दर्जनों हिट फिल्में दी है. जिसमें से कुछ फिल्में ऐसी थी जिसने शाहरुख खान को भीड़ में से निकल कर आगे खड़ा किया.


दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे



साल 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को आज भी लोग बड़े ही चाव से देखते है. ये फिल्म शाहरुख खान की सबसे रोमांटिक और ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों मे से एक है.  डीडीएलजे के नाम पर सबसे ज्यादा फिल्म चलने का रिकॉर्ड तोड़ा है.


बाजीगर



शाहरुख खान की कभी न भूलने वाली फिल्मों में से एक फिल्म है बाजीगर. इस फिल्म के जरिए ही शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी बड़े पर्दे पर सुपरहिट हुई थी. आपको बता दें, इस फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस हैं.


देवदास



भारत की सबसे भावुक कर देने वाली फिल्मों मे से एक है देवदास. यूं तो इसके ऊपर पहले भी कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन सबसे ज्यादा हिट रही साल 2002 में आई शाहरुख खान की देवदास. फिल्म देवदास में शाहरुख खान ने अपने अभिनय से जान डाल दी थी. ये फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है.


डॉन



शाहरुख खान की एक्शन फिल्मों की बात की जाए को आज भी पहला नाम जुबान पर फिल्म डॉन का ही आता है. फिल्म में शाहरुख खान का डायलॉग डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आज भी लोगों के बीच फेमस है. इस फिल्म की सफलता को देखते हुए इसका दूसरा भाग भी परदे पर रिलीज किया जा चुका है.