Lockdown के दौरान Netflix और Amazon Prime पर रिलीज होंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
इन दिनों फिल्मों की रिलीज पर भी निर्माताओं की तरफ से रोक लगा दी गई है. मगर इसी दौरान कई डिजिटल स्पेस में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. सिनेमाघरों में को पहले ही बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही फिल्मों की रिलीज पर भी निर्माताओं की तरफ से रोक लगा दी गई है. मगर इसी दौरान कई डिजिटल स्पेस में फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. हाल ही रिलीज हुई सीरीज की बात करें तो एमेजॉन प्राइन वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'पंचायत' को दर्शकों की काफी तारीफ मिल रही है.
नेटफ्लिक्स
इसी क्रम में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और मनोज बाजपेयी भी अपनी फिल्म लेकर आने जा रहे हैं. इन दोनों कलाकारों की फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' 1 मई को रिलीज होगी. इस डिजिटल फिल्म का निर्देशन शिरीष कुंदेर ने किया है और इसका निर्माण उनकी पत्नी फराह खान ने किया है. थ्रिलर फिल्म एक पत्नी के बारे में है, जिसका पति सीरियल मर्डर के लिए फंसाया गया है और जेल में है. उसे सीरियल किलर की तरह एक हत्या करने की जरूरत है, ताकि यह साबित हो सके कि उसका पति निर्दोष है.
वहीं नेटफ्लिक्स पर आने वाली दूसरी सीरीज की बात करें तो तो वीर दास की 'हसमुख'. इसे निखिल आडवाणी की तरफ से बनाया गया है. 17 अप्रैल से स्ट्रीम की जाने वाली इस सीरीज की कहानी एक सीरियल किलर कॉमेडिन की है.
24 अप्रैल को ही क्रिस हेम्सवर्थ, जो दर्शकों में 'थॉर' के नाम से मशहूर हैं, की फिल्म 'एक्सट्रेक्शन' रिलीज होगी. इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी और रणदीप हुड्डा भी एक्टिंग करते नजर आने वाले हैं.
एमेजॉन प्राइम
सीरीज और फिल्म को अपने दर्शकों तक पहुंचाने की रेस में एमेजॉन प्राइम भी पीछे नहीं है. इस प्लेटफॉर्म पर ऑस्कर में अपना सिक्का जमा चुकी फिल्म 'जोकर' स्ट्रीम की जाएगी. ऑस्कर में अपना नाम कमा चुकी फिल्मों को एमेजॉन प्राइम पहले ही अपने दर्शकों को परोसना शुरू कर चुका है. फिल्म 'पैरासाइट' और 'वंस अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' पहले ही एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है.
सीरीज की बात करें तो एमेजॉन प्राइम की एक चर्चित सीरीज - 'फॉर मोर शॉट्स प्लीज' का सेकेंड सीजन भी 17 अप्रैल से स्ट्रीम किया जाएगा. इस सीरीज को यूथ की तरफ से काफी पसंद किया है, सीरीज की लोकप्रियता के बाद इसके दूसरे सीजन को रिलीज किया जा रहा है.
यहां पढ़ें
...जब सीरियल 'रामायण' के 'रावण' के साथ पहली बार संसद पहुंची थीं 'सीता'