पिछले कुछ सालों से पौराणिक फिल्मों को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ी हैं. ऐसे में इंडस्ट्री में इन फिल्मों का निर्माण भी डायरेक्टर प्रमुखता से कर रहे हैं. आने वाले वक्त में भी कई Mythological फिल्में हैं जो रिलीज़ होंगी, फिलहाल उनकी शूटिंग चल रही है. और फैंस को भी इन फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार है. चलिए बताते हैं वो पौराणिक फिल्में जो आने वाले समय में रिलीज़ होंगी और खूब धूम मचाएंगी.
आने वाली पौराणिक फिल्में (upcoming mythological bollywood movies)
आदिपुरुष
इस फिल्म की घोषणा जब से से हुई है तभी से यह चर्चा का विषय बनी हुई है. ये एक बिग बजट मूवी होने जा रही है जिसमें प्रभास लीड रोल में होंगे. इसमें प्रभास श्री राम का किरदार निभाएंगे तो वहीं कृति सेनन का नाम माता सीता के लिए सामने आ रहा है. वहीं सैफ अली खान रावण का रोल करेंगे. ये फिल्म 2022 में रिलीज़ होगी.
राम सेतु
इस दीवाली अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म रामसेतु का फर्स्ट लुक जारी कर बड़ा धमाका और ऐलान किया. फिल्म के नाम से जाहिर है कि इसमें श्री राम की छाप ज़रुर होगी. लेकिन फिल्म में अक्षय का लुक लोगों के सवाल और बेसब्री दोनों ही बढ़ा रहा है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मा करेंगे.
रामायण पर आधारित होगी एक और फिल्म
इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि ये फिल्म भी रामायण पर ही आधारित होगी. इसे दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी डायरेक्ट करेंगे. हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. इस फिल्म का कुल बजट 500 करोड़ रूपये बताया जा रहा है.
महाभारत
रामायण ही नहीं महाभारत पर भी फिल्म बनने जा रही है, जिसमें कई बड़े सितारों का नाम सामने आ रहा है. दीपिका पादुकोण, आमिर खान जैसे सितारों से सजी ये फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है. ये एक बिग बजट मूवी होगी, जिसको लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है. दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
अश्वत्थामा
हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि विक्की कौशल निर्देशक आदित्य धर के साथ एक और फिल्म करने जा रहे हैं. जो महाभारत काल के सुपरहीरो अश्वत्थामा पर बेस्ड होगी. आदित्य और विक्की इससे पहले उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक में साथ काम कर चुके हैं.
ब्रह्मास्त्र
अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट जैसे सितारों से सजी ये फिल्म काफी चर्चा बंटोर रही है. ये फिल्म इस साल 4 दिसंबर यानि कि आज रिलीज़ होनी थी लेकिन कोरोना के चलते लगे लॉकडाऊन के कारण ये फिल्म रिलीज़ नहीं हो सकी. फिलहाल इसकी नई रिलीजड डेट का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन अगले साल इसे रिलीज़ किया जा सकता है.