इन सितारों ने बिना पहली पत्नी को तलाक दिए की थी दूसरी शादी, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में शामिल
सिनेमा जगत में अफेयर, शादी और तलाक जैसे मानों आम सी बात हो गई है. ये हैं 90 के दशक के वो सितारे जिन्होंने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली थी.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शादी के बाद एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की कई खबरें आती रहती हैं. आए दिन कोई न कोई एक्टर या एक्ट्रेस अपने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. सिनेमा जगत में अफेयर, शादी और तलाक जैसे मानों आम सी बात सी हो गई है. हम आपको अपनी इस स्टोरी में 90 के दशक के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली थी.
धर्मेंद्र- हेमा मालिनी
View this post on Instagram
एक समय ऐसा आया जब धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. धर्मेंद्र ने 2 शादियां की. उनकी पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी का नाम हेमा मालिनी है. धर्मेंद्र और हेमा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे लेकिन फिर भी वो प्रकाश से अलग नहीं होना चाहते थे. इसी वजह से धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था. धर्मेंद्र ने हेमा से शादी करने के लिए अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा. धर्मेंद्र ने साल 1979 में प्रकाश को तलाक दिए बिना ही हेमा मालिनी से शादी की थी.
राज बब्बर- स्मिता पाटिल
View this post on Instagram
महेश भट्ट की फिल्म अर्थ में स्मिता पाटिल के सामने थी शबाना आज़मी. इस फिल्म को भी बहुत पसंद किया गया था. जिसके बाद उनके जिंदगी में आए एक्टर राज बब्बर जिनकी शादी नादिरा बब्बर से हो चूकी थी और उनका एक पूरा परिवार था, लेकिन स्मिता पाटिल और राज बब्बर ने किसी की परवाह न करते हुए शादी के अंजाम तक पहुंचाया.
सलीम खान- हेलन
View this post on Instagram
बॉलीवुड के मशहूर फिल्म स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान को कौन नहीं जानता. सलीम खान ने अपने जीवन में 2 शादी की हुई है. सलीम खान के पहली पत्नी से सलमान, अरबाज और सुहैल खान पैदा हुए है. मीडिया रिपॉर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि सलीम खान ने अपनी दूसरी शादी पहली पत्नी सलमा खान की सहमती से की थी. सलीम खान की दूसरी पत्नी का नाम बॉलीवुड की मशहूर डांसर हेलन है.
संजय खान- जीनत अमान
संजय खान और जीनत अमान के प्यार के किस्के आज भी याद किए जाते हैं. हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम अभिनेता संजय खान ने पहली शादी जरीन कटरक से की थी. लेकिन करीब 10 साल के बाद हिंदी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस जीनत अमान पर कब उनका दिल आ गया उनको खुद नहीं पता चल पाया. ऐसे में संजय भी बिना तलाक लिए दूसरी शादी करने में पीछे नहीं रहे. लेकिन उनकी ये शादी दो साल के अंदर ही दम तोड़ गई.
महेश भट्ट- सोनी राजदान
View this post on Instagram
महेश भट्ट अपने बयान या फिल्मों को लेकर हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में बने रहते हैं. कई सालों पहले महेश भट्ट अपनी शादी को लेकर भी लाइमलाइट में बने हुए थे. महेश भट्ट ने पहली शादी किरण से की थी. पहली शादी से उन्हें बेटी पूजा भट्ट हुईं. लेकिन महेश भट्ट ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना सोनी राजदान से शादी कर ली थी.