इन सितारों के पास है खुद के प्राइवेट जेट, सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी के नाम है शामिल
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में हीरो को हमेशा से हीरोइन के मुकाबले ज्यादा फीस मिलती रही है. उनके पास अपनी लगजरी वैनेटी वेन के अलावा प्राइवेट जेट्स जैसी सुविधाएँ भी होती हैं.
![इन सितारों के पास है खुद के प्राइवेट जेट, सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी के नाम है शामिल These stars have their own private jets, from Salman Khan to Shilpa Shetty's names. इन सितारों के पास है खुद के प्राइवेट जेट, सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी के नाम है शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09023546/SALMAN-KHAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड सेलेब्स जितनी चमक-धमक ऑनस्क्रीन पर दिखाते हैं, उतनी ही वो लग्जरी लाइफ रीयल लाइफ में भी जीते हैं. कुछ सितारों ने अपने खुद के प्राइवेट जेट ही खरीद डाले क्योंकि सितारों को अपने जेट में सफर करना बहुत अच्छा लगता हैं.
अनिल कपूर
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर का. बॉलीवुड में कई हिट फिल्में देने वाले एक्टर अनिल कपूर के पास भी खुद का जेट है. कई बार अनिल कपूर को चार्टर्ड प्लेन में घूमते हुए देखा गया है.
सलमान खान
सलमान उर्फ सल्लू भाई, जो बॉलीवुड के दबंग के नाम से भी जाने जाते है. जी हां सलमान खान के पास खुद का चार्टर्ड प्लेन है और एक बेहद स्टाइलिश प्राइवेट जेट के मालिक हैं. सलमान खान ज्यादातर अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए खुद का प्लेन यूज करते हैं.
शाहरुख खान
नबॉलीवुड के रोमांस किंग यानि की शाहरुख खान के बंगले की हम क्या तारीफ करें ये तो सबको पता है की उनका बंगला बेहद ही खूबसूरत है. क्या आपको पता है, शाहरुख खान के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है. जिसमें अक्सर वो अपने को-स्टार्स के साथ नजर आते हैं.
शिल्पा शेट्टी
![इन सितारों के पास है खुद के प्राइवेट जेट, सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी के नाम है शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24062549/shilpa-shetty.jpg)
दूनिया भर में अपनी फिटनेस से फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बात करते है. 90 के दश्क में हिट फिल्में देने वाली शिल्पा शेट्टी ने लंदन बेस्ड बिजनेस मैन राज कंद्रा से साल 2009 में शादी की थी. हांलाकि उनके पति खुद इतने बड़े बिजनेस मैन है बावजूद इसके शिल्पा शेट्टी के पास उनका अपना खुद का प्राइवेट जेट है. अक्सर दोनों छुट्टियां मनाने के लिए इस प्राइवेट जेट से बाहर जाते है.
प्रियंका चोपड़ा
![इन सितारों के पास है खुद के प्राइवेट जेट, सलमान खान से लेकर शिल्पा शेट्टी के नाम है शामिल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/24012138/priyanka-chopra.jpg)
बॉलीवुड से लेकर हॉलिवुड में नाम कमा रही एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सबसे ज्यादा फीस लेने की लिस्ट में पहले नंबर पर है. प्रियंका ने अपनी मेहनत से सफलता को हासिल किया. मिस वर्ल्ड जिसने बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में अपनी पहचान बनाई है, एक निजी जेट की मालकिन है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)