बिग बॉस के घर में 3 महीने तक सर्वाइव करने के बाद आडियंस कंटेस्टेंट्स को विनर बनाती है. चालिए आज आपको बताते है बिग बॉस सीजन 1 से लेकर सीजन 13 तक कौन विनर रहा और उनकी जर्नी के बारे में भी बताते हैं.
राहुल राय
2007 में हुए बिग बॉस सीजन 1 के विनर रहे थे राहुल राय, जिन्हें 90 की आइकोनिक फिल्म ‘आशिकी’ के लिए जाना जाता है. राहुल बिग बॉस के बाकि घर वोलों में से सबसे ज्य़ादा काम और कमपोज़ नजर आते थे. जहां कभी भी उन्हें घर वालों के साथ लड़ाई करते हुए नहीं देखा गया और दर्शको को उनकी ये बात काफी पसंद आई जिसकी वजह से राहुल बिग बॉस के विनर बने. शो जीतने के बाद सबको लगा की राहुल फिल्मों में कमबैक करेंगे और फैंस को उनका रोमेंटिक हिरो अवतार दुबारा देखने को मिलेगा पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ.
आशुतोष कौशिक
रोडीज 5 से पॉपुलर होने वाले आशुतोष कौशिक उन दिनों बहुत डिमांड में रहने वाले रियलिटी शो सेलिब्रटी थे,जिन्हे रोडीज के बाद बिग बॉस सीजन 2 में भी देखा गया. आशुतोष की पर्सनेलिटी से ऑडियंस ने काफी कनेक्ट किया क्योंकि उन दिनों बिग बॉस ज्यादातर सेलिब्रटी डोमिनेटिड शो था और आशुतोष शो में बिल्कुल अलग ही नजर आए. बिग बॉस सीजन 2 के विनर थे आशुतोष कौशिक.
विन्दु दारा सिंह
बिग बॉस के सीजन 3 के विनर विन्दु को लोगों ने शो में काफी पसंद किया. वो हमेशा किसी न किसी बिग बॉस के घरवालो के लिए स्टेंड लेते थे और पूरे सीजन में उन्हें ही शो रनर के तौर पर देखा गया था.
श्वेता तिवारी
सीजन 4 की विनर रही श्वेता तिवारी जिनके साथ रनरअप रहे दीलीप सिंह जिन्हें पूरी दुनिया द ग्रेट खली के नाम से जानती है. बिग बॉस सीजन 4 उस वक्त का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बना. जहा कंटेस्टेंट्स के बीच हमेशा टफ कॉम्पटिशन रहा. उस सीजन की मेन हाइलाइट डॉली बिंद्रा रहीं जो अपने गुस्से की वजह से बहुत लाइमलाइट में बनी रही.
जूही परमार
2012 में हुए बिग बॉस सीजन 5 जीतने के बाद जूही ने इस शो को अपने करियर की 2nd innings कहा, लेकिन उसके बाद ही वो पर्सनल लाइफ में बिजी हो गईं. जहां 2013 में उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया फिर उसके कुछ टाइम बाद ही जूही और उनके पति को लेकर अलग होने की खबरें भी आने लगी थी. आपको बता दें, जूही और उनके पति सचिन श्रॉफ का तलाक साल 2018 मे हुआ.
उर्वशी धोलकिया
बिग बॉस सीजन 6 ऐसा तीसरा सीजन बना जहां बैक टू बैक शो की विनर एक टीवी एक्ट्रेस रहीं. सीजन 6 उर्वशी धोलकिया ने जीता जिन्हें उससे पहले दर्शक कसौटी ज़िंदगी कि में उनके कोमोलिका के रोल से जानते थे. उर्वशी को शो में कोई भी टफ कॉम्पटिशन नही मिला और शो की टीआरपी भी बहुत डाउन थी, लेकिन वाइल्ड कार्ड एंट्री से इमाम सिद्दीकी शो में आए और ज्यादातर लोगों ने वो सीजन उनकी एंट्री के बाद ही देखना शुरु किया. उर्वशी को हमेशा दर्शकों का सपोर्ट मिलता रहा और फिनाले में इमाम को हरा कर उन्होंने बिग बॉस का टाइटल जीता.
गौहर खान
तनिशा मुखर्जी के फिनाले में रहते हुए भी गौहर खान ने बिग बॉस का सीजन 7 जीत लिया था. बिग बॉस के बाद गौहर का करियर बिल्कुल पीक पर चला गया जहां उसी साल वो खतरों के खिलाडी में भी नजर आईं. फिर उसके बाद गौहर खान बेगम जान में नजर आईं.
गौतम गुलाटी
बिग बॉस का सीजन 8 जो बहुत ही लो टीआरपी वाला सीजन माना जाता है. उस सीजन के विनर रहे गौतम गुलाटी. शो को जीतने के बाद गौतम अज़हर और बहन होगी तेरी जैसी फिल्म में नजर आए, लेकिन उनके रोल को ज्यादा नोटिस नहीं किया गया.
प्रिंस नरूला
रोडीज और स्प्लिट्सविला जीतने के बाद प्रिंस को बिग बॉस में भी लिया गया और सीजन 9 की रेटिंग भी पिछले सीजन की तरह बहुत लो रही. शो के शुरुआती हफ्ते में ही दिखने लग गया था की शो के फिनाले में प्रिंस नरुला ही होगें क्योंकि शो में सबसे ज्यादा स्प्रिंग टाइम भी उन्हें ही दिया गया था. बिग बॉस जितने के बाद प्रिंस रोडीज में जज के तौर पर ही नजर आते हैं. उन्होंने साल 2018 में युविका चौधरी से शादी कर ली. जिनसे वो बिग बॉस हाउस में ही मिले थे.
मनवीर गुर्जर
बिग बॉस सीजन 10 एक बहुत ही अलग सीजन था जहां कॉमनर्स को सेलिब्रिटी से ज्यादा फुटेज दी गई. मनु और मनवीर की दोस्ती दर्शको को पसंद आई. वहीं मनवीर की लाइफ स्टोरी उनके टास्क परफोरमेंस से दर्शक बहुत खुश हुए थे. सीजन के आखिरी महीने में साफ हो गया था कि मनवीर ही बिग बॉस जीतेंगे और वैसा ही हुआ.
शिल्पा शिंदे
बिग बॉस सीजन 11 की शुरुआत में बिल्कुल नहीं लग रहा था की शिल्पा शिंदे इस शो की विनर होंगी, लेकिन जब धीरे-धीरे दर्शकों ने शिल्पा शिंदे को जाना तो यकीन हो गया था कि शिल्पा दर्शकों की फेवरट बन गई हैं.
दीपिका कक्कड़
बिग बॉस सीजन 12 दो चीज़ो की वजह से हिट रहा, एक थे श्रीसंत और दूसरा था सुरभी का श्रीसंत को टारगेट करना. जिसकी वजह से कई लोगों ने बिग बॉस भी देखना बंद कर दिया था. लेकिन इन सब के बीच में दीपिका बहुत सुलझी हुई नजर आईं और आखिर में दर्शकों ने उन्हें विनर के रुप में चुना.
सिद्धार्थ शुक्ला
बिग बॉस के 13वें सीजन को सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर जीता. इसके साथ ही उन्होंने इनाम की राशि के रूप में 40 लाख रुपये भी जीत लिए थे. फिनाले से पहले ही ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि आखिरी मुकाबला आसिम और सिद्धार्थ के बीच ही होगा.