हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों के निजी जीवन को गहराई से जानें तो बदलाव ही बदलाव नजर आएगे भले ही ये बदलाव संयोग से हुए हों या किसी और वजह से, लेकिन कुछ ऐक्टर्स को लगता है कि नाम बदलने से उनका करियर ऊंचाइयों पर पहुंच जाता है. तभी इन दिनों बहुत से ऐक्टर्स अपने नाम में बदलाव करने में इंटरेस्ट ले रहे हैं. कोई नाम में एक अल्फाबेट ऐड कर रहा है, तो किसी ने नाम ही बदल लिया है.


फिल्म जगत में 90 प्रतिशत एक्टर और एक्ट्रेस ने अपना नाम बदला है. इन सितारों के असली नाम या तो काफी लंबे हैं या फिर कुछ और ही हैं. इस लिस्ट में कॉमेडियन जगदीप से लेकर अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल हैं. आइये कुछ फनकारों के असल नाम पर गौर करें.


जगदीप



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ज0गदीप का, जी हां मशहूर कॉमेडियन जगदीप का हाल ही में निधन हुआ है. आपको बता दें, जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. वहीं बॉलीवुड में फिल्म शोले के एक किरदार की वजह से उन्हें सूरमा भोपाली के नाम से जाना जाता था.


सलमान खान



इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है बॉलीवुड के दबंग खान यानि की सलमान खान का, सलमान खान का असली नाम अब्दुल राशिद सलीम सलमान खान है. फिल्मों में अक्सर सलमान खान को प्रेम के नाम से भी जाना जाता है. अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान ने फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ (1988) से किया था.


अमिताभ बच्चन



अमिताभ बच्चन जब 1942 में पैदा हुए तो बताया जाता है मां तेजी या पिता ने उनका नाम इंकलाब रखा. उनके पिता का सरनेम श्रीवास्तव हुआ करता था जिसे उन्होंने बदलकर बच्चन कर लिया था. आज सभी लोग उन्हें अमिताभ बच्चन और बिग बी के नाम से जानते हैं.


प्रभास



प्रभास का पूरा नाम 'वेंक्टा सत्यनारायण प्रभास राजू उपालपति' है. अभिनेता का पूरा नाम काफी लंबा है, ऐसे में वो प्रभास के नाम से जाने जाते हैं. वहीं कई लोग उन्हें बाहुबली के नाम से भी जानते हैं.


जॉन अब्राहम



जॉन अब्राहम के व्यक्तित्व से उनका नाम अलग करके देखना उनके फैंस के लिए करीब-करीब असंभव है, लेकिन सच तो ये है कि 1972 में जन्मे जॉन का मूल नाम फरहान अब्राहम है. सितारों के बदले नाम की लिस्ट में बॉलीवुड के हंक अभिनेता जॉन का भी नाम शामिल है.


जॉनी लीवर



जॉनी लीवर का असली नाम जॉन राव प्रकाश राव जानुमला है. जॉनी लीवर अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग की वजह से जाने जाते हैं.


महिमा चौधरी



साल 1997 में ‘परदेस’ से फिल्मों में आईं महिमा चौधरी को ये नाम फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने दिया था जिन्हें शोमैन भी कहा जाता है. वैसे महिमा का असल नाम रितु चौधरी है. वे दार्जिलिंग, बंगाल में पैदा हुईं.


ऋतिक रोशन



ऋतिक रोशन का असली नान ऋतिक नागरथ था, लेकिन उनके दादा रोशनलाल नागरथ के पहले नाम को उनके परिवार का सरनेम रखा जाने लगा इसलिए वो भी ऋतिक रोशन हो गए.


मीना कुमारी



मीना कुमारी पैदा हुईं तो महजबीन बानू उनका नाम था. फरवरी 1972 में उनकी सबसे लोकप्रिय फिल्म ‘पाकीज़ा’ रिलीज हुई और मार्च में उनकी मृत्यु हो गई थी.


अजय देवगन



अजय देवगन का नाम भी 90 के दशक की फिल्मों के लिए अलग ही रेफरेंस है. उनका नाम असल में विशाल देवगन है. एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे अजय ने 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.