इन अभिनेत्रियों को विलेन के रोल निभा कर मिली थी पहचान, आज भी इन किरदोरों को किया जाता है याद
टीवी एक्ट्रेस को कई बार हम सीरियल की हिरोइन या तो विलेन के किरदार में देखते है. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वो कौन सी टीवी एक्ट्रेस है जो हिरोइन से ज्यादा विलेन के किरादार से फेमस हुई थी.
![इन अभिनेत्रियों को विलेन के रोल निभा कर मिली थी पहचान, आज भी इन किरदोरों को किया जाता है याद These television Actress komolika to ramola play vapms role इन अभिनेत्रियों को विलेन के रोल निभा कर मिली थी पहचान, आज भी इन किरदोरों को किया जाता है याद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/29052846/Tv-serial.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कमौलिका
View this post on Instagram
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कमोलिका यानी उर्वशी का. उर्वशी ने छोटे पर्दे पर खलनायिका का किरदार निभाया था. एक समय ऐसा आ गया था कि कमौलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी घर-घर में पसंद नहीं किया जाता और असल जिंदगी में भी लोग डरने लगे थे.
रमोला सिकंद
View this post on Instagram
रमोला सिकंद का रोल निभाने वालीं सुधा चंद्रन टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस के रुप में काम करती थी. लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने टीवी सीरियल में अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी. टेलीविजन इंडस्ट्री में रमोला को सबसे खतरनाक वैंप माना जाता था. शो को रमोला जैसी खलनायिका के कारण गजब की टीआरपी मिली थी. रमोला आज भी टीवी सीरियल में नज़र आती हैं.
जिज्ञासा
View this post on Instagram
टीवी शो 'कसम से' में तीन बहनों की कहानी को दिखाया गया था. जिसमें बानी, पिया और रानो तीनों बहनें शो में जिज्ञासा की वैंप एक्टिंग के आगे फीकी पड़ गई थी. उन्होंने शो में ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि लोग उनसे खौफ खाने लगे थे. उनके किरदार को लोग आज भी याद करते है.
मंदिरा
View this post on Instagram
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा काफी समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. मंदिरा का सबसे लंबा चलने वाला शो 'क्योंकि सास भी बहू थी' में वैंप के किरदार में नज़र आई थी. शो में मंदिरा के इस किरदार से लोगों को काफी खौफ था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)