कमौलिका
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है कमोलिका यानी उर्वशी का. उर्वशी ने छोटे पर्दे पर खलनायिका का किरदार निभाया था. एक समय ऐसा आ गया था कि कमौलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी घर-घर में पसंद नहीं किया जाता और असल जिंदगी में भी लोग डरने लगे थे.
रमोला सिकंद
रमोला सिकंद का रोल निभाने वालीं सुधा चंद्रन टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस के रुप में काम करती थी. लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने टीवी सीरियल में अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी. टेलीविजन इंडस्ट्री में रमोला को सबसे खतरनाक वैंप माना जाता था. शो को रमोला जैसी खलनायिका के कारण गजब की टीआरपी मिली थी. रमोला आज भी टीवी सीरियल में नज़र आती हैं.
जिज्ञासा
टीवी शो 'कसम से' में तीन बहनों की कहानी को दिखाया गया था. जिसमें बानी, पिया और रानो तीनों बहनें शो में जिज्ञासा की वैंप एक्टिंग के आगे फीकी पड़ गई थी. उन्होंने शो में ऐसी जबरदस्त एक्टिंग की थी कि लोग उनसे खौफ खाने लगे थे. उनके किरदार को लोग आज भी याद करते है.
मंदिरा
टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदिरा काफी समय से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. मंदिरा का सबसे लंबा चलने वाला शो 'क्योंकि सास भी बहू थी' में वैंप के किरदार में नज़र आई थी. शो में मंदिरा के इस किरदार से लोगों को काफी खौफ था.