Salman Khan ने फैन्स को दी खुशखबरी, इस साल रिलीज़ होंगी उनकी ये तीन बड़ी फ़िल्में
Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ईद के मौके पर अपनी एक्शन फिल्म 'राधे' को सिनेमाघरों में रिलीज करने के लिए तैयार हैं.
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी तीन फिल्मों की रिलीज को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसी के साथ सलमान खान ने अपने फैंस को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं भी दी हैं.
साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं अपने सभी फैंस को वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देता हूं, भगवान आप सभी को खुश रखे सबका भला करे और सभी सुरक्षित रहें.’ सलमान खान ने वेलेंटाइन डे की शुभकामनाएं देने के साथ अपने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है और वो ये है कि इस साल सिनेमाघरों में सलमान खान की एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन फिल्में रिलीज होगी.
View this post on Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने कहा, ‘इस साल मेरी तीन फिल्में-'टाइगर 3', 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' रिलीज के लिए तैयार हैं. इस साल सिंगल स्क्रीन थिएटर्स वालों के यहां बहुत कम फिल्में रिलीज हो रही हैं. कोविड के कारण बहुत से लोग सिनेमाघरों में अभी तक फिल्में देखने नहीं जा रहे और कुछ लोग अपने फेवरेट स्टार की फिल्में देखने जा रहे हैं. सिंगल स्क्रीन थिएटरों में मेरी अच्छी पकड़ है और थिएटर के मालिकों ने मुझे 'राधे' रिलीज करने का अनुरोध किया है.’
View this post on Instagram
सलमान ने आगे कहा, ‘कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है. मैनें सिनेमाघरों के मालिकों से अनुरोध किया है कि स्क्रीनिंग के समय सुरक्षात्मक कदम उठाएं. सभी चीज का खास ध्यान रखा जाए. मैं आशा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि पिछले साल 2020 की तरह ये साल 2021 और आने वाला साल कभी भी वैसा न जाए. हम अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे.’