करवा चौथ पर TV के ये स्टार्स रखेंगे अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत
टीवी इंडस्ट्री में इस साल कई कपल ने शादी की है और वो अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखने वाले हैं.
![करवा चौथ पर TV के ये स्टार्स रखेंगे अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत These TV stars will be fasting for their wife's long life on Karva Chauth करवा चौथ पर TV के ये स्टार्स रखेंगे अपनी पत्नी की लंबी उम्र के लिए व्रत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/04050854/Untitled-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीवी पर आने वाले कई सीरियल्स में हर त्योहार को मनाया जाता है, लेकिन एक त्योहार बहुत खास तरीके से मनाया जाता है और वो है करवाचौथ. इस साल लॉकडाउन में कई कपल ऐसे हैं जिन्होंने शादी की थी और ये उनका पहला करवा चौथ है. इस बार टीवी एक्टर भी नया ट्रेंड शुरू करने जा रहे हैं. जी हां, हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी), पप्पू (मनमोहन तिवारी) और राधे (रवि महाशब्दे) और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के मनमोहन तिवारी व्रत रख रहे हैं.
योगेश त्रिपाठी
View this post on Instagram
योगेश त्रिपाठी करवा चौथ के व्रत के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि, 'हम हर साल पूरे उत्साह और जोश के साथ इन रिवाजों को निभाते हैं. इसकी तैयारियां एक दिन पहले से ही शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल ये और भी खास है, क्योंकि इस साल मैं अपनी पत्नी के साथ यह त्योहार मनाऊंगा. इस करवा चौथ को उनके लिए और भी खास और यादगार बनाऊंगा.'
रोहिताश गौड़
View this post on Instagram
शो 'भाबीजी घर पर हैं' के अभिनेता रोहिताश गौड़ ने कहा है, इसे साथ में मनाकर हम कम से कम इस पल का आनंद तो ले ही सकते हैं. व्रत रहने के दौरान समय काटने के लिए हम बोर्ड गेम्स खेलेंगे, साथ में किताब पढ़ेंगे और तो और थाली भी साथ ही में सजाएंगे और शाम को कथा भी सुनेंगे.
रवि
रवि का कहना है कि, 'इस साल मैं अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करने की सोच रहा था और फिर मैंने सोचा कि क्यों ना उसके लिए व्रत ही रख लिया जाए. इस तरह, हम दोनों ही व्रत का एकसाथ आनंद उठा सकते हैं और एक-दूसरे को सपोर्ट कर सकते हैं. वह पूरे दिन व्रत रखती थीं और मैं खाना खाता था, ये देखकर मुझे बहुत तकलीफ होती थी. जब मैंने उसे बताया कि इस साल मैं भी व्रत रखूंगा तो वह चौंक गईं, लेकिन उनकी मुस्कुराहट अनमोल थी. हम व्रत के दिन सारे काम एकसाथ करेंगे और कोई फिल्म या शो देखेंगे, डिनर बनाएंगे, शाम को कथा सुनेंगे और हमारा व्रत खोलने के लिए चांद के निकलने का बेसब्री से इंतजार करेंगे.
मनमोहन तिवारी
मनमोहन तिवारी ने कहा, 'करवा चौथ पर मैं हमेशा से ही अपनी पत्नी के साथ व्रत रखता रहा हूं और इस साल भी करूंगा. हम दोनों इसका जश्न मनाते हैं और एकसाथ इसका आनंद उठाते हैं. हम पसंदीदा खाने के बारे में बात करके एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं और देखते हैं कि किसे पहले भूख लगती है. हम एक साथ खाना भी पकाते हैं, घर के सारे काम मिलकर निपटाते हैं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)