ये थे बॉलीवुड के पहले तीन खान, पांच दशकों तक किया सिनेमा पर राज
Bollywood: आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान से पहले भी तीन खान बॉलीवुड में नज़र आए थे जिन्होंने तीन नहीं बल्कि 5 दशकों तक अपने अभिनय का जादू लोगों के बीच चलाए रखा.
बॉलीवुड में आज के दौर में अगर खान की बात होती है तो तीन खानों का ज़िक्र हमेशा होता है. आमिर खान (Aamir Khan), सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan). 90 के दशक के ये एक्टर आज भी धूम मचाए हुए हैं. 3 दशकों से इनका सिक्का इंडस्ट्री में जमा हुआ है. लेकिन इससे पहले भी तीन खान बॉलीवुड में नज़र आए थे जिन्होंने तीन नहीं बल्कि 5 दशकों तक अपने अभिनय का जादू लोगों के बीच चलाए रखा. हम बात कर रहे हैं फिरोज़ खान (Firoz Khan), अकबर खान (Akbar Khan) और संजय खान (Sanjay Khan) की.
ये थे इंडस्ट्री के पहले तीन खान
जी हां… सलमान, आमिर और शाहरुख से पहले फिरोज़ खान, संजय खान और अकबर खान इंडस्ट्री के खान ब्रदर्स के नाम से जाने जाते थे. जिन्होंने कई सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया. ये तीनों सगे भाई थे और इनमें सबसे बड़े थे फिरोज़ खान. जिन्होंने वेलकम फिल्म में भी दमदार रोल निभाकर लोगों को अपनी अदाकारी का परिचय दिया था. पिता की मौत के बाद घर की सारी ज़िम्मेदारी फिरोज़ को ही संभालनी थी, इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और फिल्मों में एक्टिंग करनी शुरु कर दी. फिरोज़ हैंडसम तो थे ही साथ ही उनका अलग स्टाइल निर्देशकों को खूब भाया. लिहाज़ा उन्हें शानदार रोल ऑफर होने लगे और वो छाते गए. आखिरी बार वह 2007 में रिलीज़ हुई अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम में नज़र आए थे जिसमें उन्होंने आरडीएक्स नाम के डॉन का रोल निभाया था.
संजय खान ने भी आज़माई इंडस्ट्री में किस्मत
भाई फिरोज़ खान जब फिल्मों में काम कर रहे थे तो उसी दौरान उनके छोटे भाई संजय खान का मन भी फिल्मों की तरफ खिंचा. लेकिन फिरोज खान ने उन्हें पढ़ाई खत्म करने तक इंतज़ार करने को कहा. और जैसे ही पढ़ाई खत्म हुई तो संजय खान मुंबई आ गए और जुट गए इंडस्ट्री में करियर बनाने में. उन्होंने हकीकत, दोस्ती जैसी फिल्में कीं और शुरुआती दौर में छा गए. उन्होंने दो दशकों तक इंडस्ट्री में खूब काम किया और उन्हें खूब पसंद भी किया गया.
source - social mediaअकबर खान भी इंडस्ट्री में रहे सक्रिय
अकबर भी फिरोज़ खान के ही भाई थे लेकिन इनका सिक्का एक्टिंग से ज्यादा निर्माता-निर्देशक के तौर पर चला. इन्होंने फिल्मों में एक्टिंग भी की और उनका निर्देशन भी किया. बाद में इन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया और संजय खान के टीवी सीरीयल द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान का निर्देशन किया.
source - social media यह भी पढ़ेंः 39 साल पहले भी हुई थी Amitabh Bachchan की सर्जरी, मौत के मुंह से बचकर लौटे थे महानायक