नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है. इस बात का असर उन कलाकारों पर पड़ रहा है, जो फिल्मों में छोटे रोल निभाकर अपना परिवार चलाते थे. ऐसे ही एक एक्टर हैं सोलंकी दिवाकर जो इस वक्त आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं.


सोलंकी दिवाकर, जिन्होंने 'ड्रीम गर्ल' और 'तितली' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. अब COVID-19 लॉकडाउन के कारण सड़कों पर
फल बेचते नजर आ रहे हैं. सोलंकी दिवाकर पैसा कमाने और जीवन यापन करने के लिए इन दिनों दिल्ली की सड़कों पर फल बेच रहे हैं. अभिनेता शादीशुद हैं और दो बच्चों के पिता भी हैं.



सोलंकी का मानना है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है. वह इस काम को कर के खुश हैं. दिवाकर ने कहा कि मुझे अपनी और अपने परिवार की जरूरतों का ध्यान रखना है. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए मैं हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठा रह सकता. मुझे मकान का किराया देना है. इसलिए, मैंने फल बेचना शुरू कर दिया है.


दिवाकर ने आगे कहा कि अगर लॉकडाउन और कोरोना नहीं हुआ होता, तो मैं मुंबई में फिल्मों में कुछ छोटी भूमिकाएं कर रहा होता. हालांकि अभिनेता को उम्मीद है कि कोरोना का असर जल्द खत्म होगा और हम सब पहले की तरह अपनी लाइफ जी पाएंगे.


ये भी पढ़ें:


लॉकडाउन: मुंबई में फंसे स्टूडेंट ने घर जाने के लिए सोनू सूद से मांगी मदद, एक्टर बोले- मां से कहो, तुम उन्हें जल्द देखोगे


लॉकडाउन के बीच मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया थ्रोबैक डांस VIDEO, हो रहा वायरल