रोहित सुरेश सराफ एक फेमस टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड एक्टर हैं. रोहित सुरेश सराफ प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और ज़ायरा वसीम द्वारा अभिनीत बॉलीवुड फिल्म ‘द स्काई इज़ पिंक’ में दिखाई दिए थे. रोहित सराफ या रोहित सुरेश सराफ का जन्म रविवार 8 दिसंबर 1996 को हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के सोलापुर के सेंट फ्रांसिस डी’एस्सीसी हाई स्कूल से पूरी की. वह जिन्होंने पिछले साल नेटफ्लिक्स की फिल्म लूडो और सीरीज मिसमैच में काम कर अलग ही मुकाम हासिल किया.
रोहित सराफ ने फिल्म लूडो में फनी रोल प्ले किया था. रोहित सराफ ने अपनी एक्टिंग स्किल्स से सभी को इंप्रेस किया. रोहित सराफ को अच्छे ऑफर भी मिल रहे हैं. लेकिन उनकी जिंदगी इतनी आसान नहीं रही है. एक इंटरव्यू के दौरान रोहित सराफ ने बताया कि, ‘मैंने जिस फिल्म में काम किया था, जब उसका पोस्ट प्रोडक्शन का टाइम आया, तब मेरा रोल ही काट दिया गया. दो साल मैं खाली बैठा रहा, मेरा 14 किलो वजन भी बढ़ गया. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वो अपने करियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहे. उन्हें फिल्म डियर जिंदगी में काम करने का मौका मिल गया.
रोहित का जन्म एक हिंदू-नेपाली परिवार में हुआ था. उनके पिता सुरेश सराफ की मृत्यु तब हुई जब रोहित बहुत छोटे थे. रोहित की मां अनीता सराफ दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती थीं. रोहित के एक भाई और दो बहनें हैं अंकित सराफ, स्वाति सराफ अग्रवाल और मेघा सराफ. रोहित सराफ अपने आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी हैं.