इस एक्ट्रेस ने ठुकराया बिग बॉस का 3 करोड़ का ऑफर, जानिए
हाल ही में बिग बॉस 14 का एक और नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें सलमान खान ने कहा इस बार शो में कुछ नया देखने को मिलेगा.
![इस एक्ट्रेस ने ठुकराया बिग बॉस का 3 करोड़ का ऑफर, जानिए This actress turned down 3 crore offer from Bigg Boss, this time Bigg Boss will reply to 2020 इस एक्ट्रेस ने ठुकराया बिग बॉस का 3 करोड़ का ऑफर, जानिए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20042615/salman-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bigg Boss 14 जल्द ही दर्शकों को एक नए अंदाज और एक नए रुप में देखने को मिलेगा. कोरोना काल के बीच कलर्स टीवी का ये शो अपने नए फॉर्मेट की वजह से इस बार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में रिलीज हुआ सलमान खान का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. कुछ दिन पहले एक प्रोमो मे सलमान खान फर्श पर पोछा लगाते और घर के सभी कामों को पूरा करते हुए दिखाई दे रहे थे.
टीवी का सबसे पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 2020' 27 सितंबर से ऑन एयर हो सकता है. हालांकि अब तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के अनुसार 'बेहद' की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट को भी अप्रोच किया गया. वहीं जेनिफर ने ये शो करने से मना कर दिया है. जेनिफर को बिग बॉस 14 का हिस्सा बनाने के लिए मेकर्स ने उन्हें भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया था.रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए जेनिफर को करीब 3 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. बावजूद इसके जेनिफर ने ये शो करने से साफ मना कर दिया.
सलमान खान बिग बॉस 14 के इस सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं हाल ही में सलमान खान का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें 'स्वैग से करेंके सबका स्वागत' वाला म्यूजिक है. कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में सलमान ये कहते दिख रहे हैं कि 2020 ने बिग बॉस के लिए मुसीबत खड़ी की लेकिन अब बिग बॉस इस साल को मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. इस वीडियो की टैगलाइन है 'अब सीन पलटेगा'. वहीं एक और फोटो के कैप्शन में लिखा था- 'घर के सब काम कर लो खत्म, क्योंकि अब सीन पलटेगा'.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)