नई दिल्ली: एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद मशहूर लेखक असीम छाबड़ा ने उन्हें बेवकूफ और अनपढ़ कहा था. असीम के इस बयान के बाद कंगना भड़क गई और उन्होंने ट्विटर के जरिए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे ट्वीट हाई IQ वाले लोगों के लिए होते हैं. मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं हर कठपुतली को समझाती रहूं.


जानिए क्या था पूरा मामला


दरअसल, बीते 26 फरवरी को कंगना रनौत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था. कंगना ने ट्वीट किया था, "ट्रम्प ने विदेशी क्षेत्रों से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुला लिया था. उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि अमेरिका को दुनिया पर मोरल पुलिसिंग का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन जैसे ही कम्युनिस्टों को सत्ता मिली, ट्रम्प की आवाज़ दवा दी गई. अब वे खूनी संघर्ष के लिए बाहर आ चुके हैं. अभी आप ईरान पर हंस रहे हैं लेकिन जल्द ही आपकी बारी आएगी."





असीम छाबड़ा ने कंगना को बताया था अनपढ़ और बेवकूफ


कंगना के इस ट्वीट के बाद लेखक असीम छाबड़ा काफी नाराज हो गए और उन्होंने कगना को अनपढ़ बता दिया. उन्होंने ट्वीट किया, " यह औरत इतनी बेवकूफ कैसे हो सकती है ! वह कम्युनिस्ट शब्द का इस्तेमाल कैसे कर सकती हैं. वह ऐसे इंसान का सबसे सटीक उदाहरण हैं जो दिशाहीन, अनपढ़ और बेवकूफ है. उन्हें लगता है कि उन्हें सब कुछ पता है. मैं अभी तक उनके 'रेड इंडियन' शब्द के इस्तेमाल से नहीं उबर पाया हूं."





कंगना ने असीम को दिया यह जवाब


असीम के इस ट्वीट के बाद कंगना भी भड़क गईं. उन्होंने उनका जवाब देते हुए ट्वीट किया, " मेरे ट्वीट्स हाई आइक्यू लेवल वाले लोगों के लिए होते हैं. मेरे पास इतना समय नहीं है कि हर कठपुतली को समझाती रहूं. मेरे पास शब्द और समय दोनों सीमित है. मुझे समझ नहीं आता कि तुम जैसे मूर्ख इतना एक्साइटेड क्यों हो रहे हो? रेड इंडियन तुम्हारे लिए तो नहीं था. क्या तुम्हें पता नहीं है ब्रांडो मूल अमेरिकी होते हैं."





अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में रहती हैं कंगना


ऐसा पहला मौका नहीं है जब कंगना रनौत अपने ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आई हों. वे अक्सर विवादित ट्वीट करती हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने नाथूराम गोडसे की तस्वीरें शेयर की थीं, जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था.