अवार्ड्स में इरफान खान को श्रद्धांजलि देते वक्त हुई ये बड़ी गलती, फैन्स हुए नाराज
हाल ही में आयोजित किए गए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स के 'In Memoriam' सेग्मेंट में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इफान खान को याद किया.लेकिन इसी दौरान एक वाक्या हुआ जिसे देखकर पूरी दुनिया हैरान हो गई.
![अवार्ड्स में इरफान खान को श्रद्धांजलि देते वक्त हुई ये बड़ी गलती, फैन्स हुए नाराज This big mistake was made while paying tribute to Irrfan Khan at the PGA Awards अवार्ड्स में इरफान खान को श्रद्धांजलि देते वक्त हुई ये बड़ी गलती, फैन्स हुए नाराज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/28124746/Irfan-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इरफान खान बॉलीवुड का वो नाम है जिसे भुलाया जाना नामुमकिन है. उन्होंने अपने करियर में किए सभी किरदारों को इस ढंग से निभाया है कि मानो वो कोई पर्दे की कहानी नहीं बल्कि हर इंसान की सच्ची कहानी हो. इरफान ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. लेकिन हाल ही में PGA अवार्ड के दौरान इस सितारे के नाम को गलत लिखे जाने से उनके फैन्स के दिल को बहुत गहरी ठेस पहुंची है. बता दें कि इन अवार्ड्स के दौरान इरफान खान का नाम Irrfan Khan की जगह Irrif Kahn लिखा गया था.
इरफान के साथ इन स्टार्स के नाम में भी हुई गलती
एक रिपोर्ट के मुताबिक इरफान खान का नाम 'In Memoriam' सेग्मेंट में याद किए जाने वाले 21 सेलेब्स की लिस्ट में शामिल था. देशभर में फैला कोरोना महामारी के चलते इस साल ये अवार्ड भी वर्चुअली आयोजित किए गए थे. जिसमें हुई लापरवाही की वजह से इरफान खान का नाम गलत लिखा गया. इतना ही नहीं इसी लिस्ट में शामिल मिनारी स्टार Steven Yeun के नाम को Steven Yuen लिख दिया गया था. बता दें कि यहीं स्टार इस इवेंट के प्रेजेंटर भी रहे थे.
View this post on Instagram
इरफान के अलावा इन सितारों को दी श्रद्धांजलि
बुधवार को आयोजित किए गए इन PGA अवॉर्ड्स में इरफान खान के साथ साथ हॉलीवुड एक्टर Kirk Douglas, चैडविक बोसमैन के साथ कई हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई थी.
इरफान खान ने कई हॉलीवुड फिल्मों में किया है काम
आपको बता दें कि साल 2020 आम लोगों के साथ साथ बॉलीवुड के लिए भी बहुत ही बुरा रहा था. इस साल बॉलीवुड ने कई बड़े सितारों को खो दिया था. जिनमें इरफान खान भी शामिल थे. 29 अप्रैल को इरफान ने कैंसर से एक लंबी जंग लड़ते हुए आखिरी सांस ली थी. उनकी मौत पूरे बॉलीवुड के लिए गहरा सदमा थी. बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड के सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. बताते चलें कि इरफान ने हिंदी फिल्मों के अलावा हॉलीवुड की जुरासिक वर्ल्ड, ए माइटी हार्ट, इन्फेर्नो, लाइफ ऑफ पाई, अमेजिंग स्पाइडर मैन, स्लमडॉग मिलिनियर, पजल जैसी फिल्मों में काम किया था
ये भी पढ़ें-
Holi Song: अरविंद अकेला कल्लू का रोमांटिक होली सॉन्ग हुआ हिट, मिले 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)