समीर शर्मा की मौत की खबर सुनकर ऑनस्क्रीन पत्नी को लगी थी ये फेक न्यूज
टीवी सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में समीर की पत्नी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा जोशी ने बताया कि समीर की मौत की खबर सुन उन्हें लगा थे फेक न्यूज है.
![समीर शर्मा की मौत की खबर सुनकर ऑनस्क्रीन पत्नी को लगी थी ये फेक न्यूज This fake news was onscreen wife after hearing the news of Sameer Sharma's death समीर शर्मा की मौत की खबर सुनकर ऑनस्क्रीन पत्नी को लगी थी ये फेक न्यूज](https://www.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/Samir.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर समीर शर्मा ने अपने ही घर में 5 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. उनका शव रसोई के पंखे से लटका हुआ मिला था. समीर के निधन से एख बार फिर सभी को बड़ा झटका लगा है. एक के बाद एक इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है. अभी तक लोग सुशांत सिंह राजपूत के मौत के सदमे से बाहर निकले नहीं थे कि एक और बुरी खबर आ गई.
आपको बता दें, बुधवार रात को नाइट ड्यूटी करने आया चौकीदार ने उनकी लटकी डेडबॉडी को देखा और सोसायटी लोगों के लोगों को खबर की. पुलिस मौके पर पहुंची फिर घर का दरवाजा फायर ब्रिगेड की मदद से खोला गया. 44 साल के समीर का शव मलाड़ स्थित उनके घर की किचन की सीलिंग से लटका मिला था.
समीर के घर पर पर कोई सुसाइड नोटिस नहीं मिला और न ही कोई ठोस एविडेंस, लेकिन उन्होंने आखिरी ट्वीट करीब ढाई महीने पहले किए थे. जिसमें उन्होंने अमेरिका के फेमस खगोलशास्त्रियों से कुछ सवाल पूछे थे. आपको बता दें. समीर शो ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ में काम कर रहे थे. शो में उनकी पत्नी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस पूजा जोशी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मुझे किसी का फोन आया और उन्होंने समीर के निधन की जानकारी दी. मैं शॉक्ड हो गई थी. शुरू में मुझे लगा कि ये फेक खबर होगी, लेकिन बाद में मैंने जब पता किया तो ये खबर सच साबित हुई. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ऐसी क्या बात रही होगी जो उन्होंने ऐसा कदम उठाया. वो मेरे को-स्टार थे, लेकिन वो सेट पर खुद में बिजी रहते थे. सेट पर मस्ती होती थी, लेकिन वो अपने में रहते थे. वो काफी प्रोफेशनल थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)