नई दिल्ली: आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने समय का बेहद बड़ा स्टार माना जाता था. लेकिन पैसों को सही जगह निवेश ना करने के चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. वर्तमान समय में एक्ट्रेस बेहद समझदार हैं. वह जानती हैं कि पैसे का इस्तेमाल कैसे करना हैं और भविष्य के लिए कैसे प्लानिंग करनी है. लेकिन पहले की अभिनेत्रियां इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती थीं. मधुबाला, जीनत अमान और राजश्री जैसी अभिनेत्रियों ने अपने वक्त में खूब पैसे कमाए. लेकिन जब उन्हें सच में उसकी जरूरत थी तो वह पैसे उनके काम नहीं आ सके. उस वक्त में ज्यादातर हीरोइन अपनी कमाई घरवालों को दे दिया करती थीं.
मधुबाला
मधुबाला का फिल्मी करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया. वह 11 भाई बहनों के परिवार में इकलौती कमाने वाली सदस्य थीं. मधुबाला के जीवन के आखिरी 9 साल काफी एकांत में गुजरे. महज 36 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. ऐसा कहा जाता है कि मधुबाला उर्फ के पिता अताउल्लाह खान ने उन्हें कभी अपनी मर्जी से एक पैसा खर्च करने नहीं दिए. मधुबाला को जो फिल्मों से पैसे मिलते उसे उनके पिता रईसों की तरह खूब खर्चे किया करते. जब मधुबाला बीमार हुईं, तो उनके पास इलाज तक कराने के लिए पैसे नहीं बचे थे.
सारिका
सारिका ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 5 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. 'गीत गाता चल' फिल्म से उन्हें लोकप्रियता मिली. उन्होंने कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया. वर्ष 2000 में सारिका ने फिल्म 'हे राम' के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्हें पैसे की परेशानी से जूझना पड़ा था. सारिका ने अपनी मां कमल ठाकुर के ऊपर केस कर दिया था. दरअसल, सारिका की कमाई पर घर चलता था. वह हीरोइन बनीं, तो सारे पैसे मां रख लेती थीं. बाद में सारिक को पता चला कि मां ने सबकुछ अपने नाम कर रखा था. ये उस टाइम की बात है जब उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा था. जिसके बाद वह एक दोस्त के घर रहने चली गईं थीं. इतना पैसा कमाने के बावजूद एक समय उन्हें पैसों की परेशानी से जूझना पड़ा था.
जीनत अमान
अपने समय की बेहद फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मेरी पीढ़ी की हीरोइनों को पैसा संभालना नहीं आया. हमारे परिजनों, शौहर सबने हमारे पैसे का इस्तेमाल किया. आज जब हमें आवश्यता है, तो दूसरों का मुंह ताकना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:
जब सलमान खान की रिक्वेस्ट पर गोविंदा ने छोड़ दी थी फिल्म 'जुड़वा'