रिया चक्रवर्ती के सपोर्ट में उतरीं बॉलीवुड की ये मशहूर अभिनेत्री, कहा- क्या वो तब तक निर्दोष नहीं है जब तक कि दोषी साबित न हो जाए?
रिया को सपोर्ट करती हुई विद्या बालन ने कहा कि एक युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बनना बदकिस्मती है. इसी जिंदगी में, एक महिला के तौर पर, रिया चक्रवर्ती के हो रहे इस तिरस्कार से मेरा दिल टूट जाता है.
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लगातार सीबीआई रिया चक्रवर्ती के पूछताछ करने में जुटी हुई है. हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने अपना पक्ष लोगों के सामने रखा था. जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर जहां बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा था तो एक तरफ कई बॉलीवुड सेलेब्स रिया के सपोर्ट में खड़े होते नज़र आए और ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वो कानून पर विश्वास रखें. तापसी पन्नू के बाद विद्या बालन ने भी रिया चक्रवर्ती को सपोर्ट किया है.
हाल ही में एक्ट्रेस लक्ष्मी मंछू ने एक ट्वीट किया था. इस पर रिएक्ट करते हुए विद्या बालन ने ट्वीट किया- ‘लक्ष्मी एक युवा स्टार सुशांत सिंह राजपूत की असमय मौत मीडिया सर्कस बनना बदकिस्मती है. इसी जिंदगी में, एक महिला के तौर पर, रिया चक्रवर्ती के हो रहे इस तिरस्कार से मेरा दिल टूट जाता है. जब तक अपराध साबित नहीं हो जाता तब तक क्या वे निर्दोष नहीं हैं, या अब ऐसा है कि जब तक साबित नहीं हो जाता तब तक आप दोषी हैं? नागरिकों के कानूनी अधिकार के प्रति थोड़ी इज्जत दिखाएं और कानून को अपना काम करने दें.'
आपको बता दें, लक्ष्मी मंछू ने ये ट्वीट किया था- 'मैंने रिया चक्रवर्ती का पूरा इंटरव्यू देखा. मैंने उसपर सोचा और फिर ये सोचा कि कुछ जवाब दूं या नहीं. मैं कितने ही लोगों को चुप बैठे देखती हूं क्योंकि मीडिया ने किसी लड़की को राक्षस बना दिया है. मुझे सच नहीं पता पर मैं सच जानना चाहती हूं और मुझे उम्मीद है कि सच जल्द ही ईमानदारी से बाहर आ जाएगा.पर तब तक क्या हम इस हैवानियत से इस क्रूरता से और एक इंसान और उनके परिवार को बिना किसी तर्क को जाने उन्हें गाली देना बंद नहीं कर सकते क्या? हम कैसे उस विश्वनीय बनें जब तक हम अपनी दिल की बात नहीं रखते जबकि हमारे पास आवाज है. मैं अपने कलीग के लिए खड़ी हो रही हूं.'