साल 2021 के दूसरे महीने यानी फरवरी की शुरुआत हो चुकी है और दर्शक अपनी आने वाली फिल्म और सीरीज को लेकर ये जानना चाहते हैं कि ये कब रिलीज होंगी और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेगी. अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि फरवरी में कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं.


हैलो जी



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'हैलो जी.' इस वेब सीरीज को देखने के लिए दर्शकों ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दें, ये वेब सीरीज एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है.


लाहौर कॉन्फिडेंशियल



अब नाम आता है जी5 की वेब सीरीज लाहौर कॉन्फिडेंशियल जो 4 फरवरी को रिलीज होने वाली है. ये वेब सीरीज स्पाई वेब सीरीज है, जिसमें करिश्मा तन्ना, ऋचा चड्ढा और अरुणोदय सिंह मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. इस सीरीज में दर्शकों को एक तलाकशुदा महिला की कहानी देखने को मिलेगा.


ब्लिस



इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर नाम आता है ब्लिस का जो अमेजन प्राइम पर 5 फरवरी को रिलीज होगी. ब्लिस वेब सीरीज में एक आम आदमी बहुत ही रोमांचक कहानी सुनाता हुआ दिखाई देगा. इस कहानी में आम आदमी ये भी बताता है कि एक महिला से मिलने के बाद उसकी पूरी लाइफ बदल जाती है.


द फैमिली मैन 2



इस सीरीज के लिए तो हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है जिसका नाम है द फैमिली मैन 2. ये सीरीज अमेजन प्राइम पर 12 फरवरी को रिलीज होगी. इस सीरीज में मनोज बाजपेयी एक सीक्रेट एजेंट का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे.


द गर्ल ऑन द ट्रेन



अब बारी आती है नेटफ्लिक्स की फिल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन की, ये फिल्म इस महीने की 26 तारीख को रिलीज की जाएगी. इस में लीड रोल में परिणीति चोपड़ा के साथ ही अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और कीर्ति कुल्हारी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन रिभु दास गुप्ता ने किया है.