गांधी जी केवल हिंदी फिल्म निर्माताओं के लिए पसंदीदा विषय नहीं रहे बल्कि उनकी शख्सियत ऐसी थी कि हॉलीवुड भी उनसे अछूता नहीं रहा. हॉलीवुड में भी उन पर कई फिल्में बन चुकी हैं. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. बॉलीवुड पर बापू पर आधारित कई फिल्में बनी हैं जिनमें से कई फिल्में दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ चुकी हैं. रिचर्ड एटनबरो हो या फिर राजकुमार हिरानी, सभी ने बापू के किरदार को पर्दे पर अपने अपने नज़रिए से पेश किया. कुछ का जादू दर्शकों पर चला तो कुछ कमाल नहीं कर पाई. तो चलिए, आज की स्टोरी में हम आपको महात्मा गांधी पर बनी कुछ शानदार फिल्मों के बारे में बताते हैं.


1. Gandhi -इस लिस्ट में सबसे पहले नाम 'गांधी' फिल्म का आता है, जिसका निर्देशन किया था रिचर्ड एटनबरो ने. ये फिल्म साल 1982 में बनाई गई थी. खास बात ये है कि इसमें बापू का किरदार हॉलिवुड एक्टर बेन किंग्स्ले ने निभाया था. उनके अलावा इसमें अमरीश पुरी, ओम पुरी, रोहिणी हट्टंगणी और रजित कपूर जैसे कलाकारों ने भी दमदार अभिनय किया था. इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसने 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे.


2. Hey Ram -साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म 'हे राम' में नसीरुद्दीन शाह ने गांधी जी का किरदार निभाया था. देश के विभाजन के बाद हुए दंगों और उसके बाद गांधी जी की हत्या पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन कमल हासन ने किया था. फिल्म में शाहरुख खान, अतुल कुलकर्णी, रानी मुखर्जी, गिरीश कर्नाड और ओमपुरी जैसे मंझे हुए कलाकार थे. चूंकि फिल्म ने भारत में अच्छा प्रदर्शन किया था लिहाज़ा इसे भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था.


3.The Making of the Mahatma- इस फिल्म के टाइटल से ही इसके विषय की पूरी जानकारी मिल जाती है. अगर आप मोहनदास करमचंद गांधी से लेकर बापू के महात्मा बनने तक की जानकारी विस्तार से लेना चाहते हैं तो आप इस गांधी जयंती ये फिल्म ज़रुर देखें. ब्रिटेन और अफ्रीका में रहने के दौरान गांधी जी ने क्या देखा और उससे उनके जीवन में क्या कुछ बदलाव हुआ इस पूरी यात्रा को काफी प्रभावी ढंग से इस फिल्म में दिखाया गया है. इस फिल्म में रजित कपूर ने महात्मा गांधी का किरदार निभाया था.


4. Gandhi, My Father- साल 2007 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिला था. फिल्म में अक्षय खन्ना, दर्शन जरीवाला, भूमिका चावला और शेफाली शाह ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसे बनाया था अनिल कपूर ने. खास तौर से ये फिल्म गांधी जी के बड़े बेटे हरिलाल गांधी पर आधारित थी और इस फिल्म में उनके पिता (गांधी जी) के साथ रिश्ते पर फोकस किया गया है। दोनों के बीच सोच और विचारों में कितना फर्क था ये फिल्म इसी के बारे में बताती है. अगर गांधी जी के निजी जीवन के पहलुओं के बारे में जानना चाहते हैं तो ये फिल्म देखी जा सकती है.


5. Lage Raho Munna Bhai- ये फिल्म पूरी तरह गांधी जी पर तो नहीं लेकिन 'गांधीगिरी' पर ज़रुर आधारित है. बापू की विचारधारा को बेहद ही अनूठे और मनोरंजकर अंदाज़ में पर्दे पर दिखाया गया है. फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में हैं.