आम इंसान हों या हो बॉलीवुड स्टार्स सभी अपने भाई-बहनों से काफी प्यार करते है और इस प्यार के रिश्ते का त्योहार भी मनाया जाता है. जी हां, सभी अपने-अपने भाई बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं. फिल्मों में भी भाई-बहन का खूबसूरत रिश्ता देखने को मिलता है. बॉलीवुड में कई ऐसे भाई-बहन भी हैं, जो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. बॉलीवुड में कई भाई-बहन तो ऐसे भी हैं, जिनका फिल्म इंडस्ट्री से कोई लेना-देना नहीं है. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड के रियल लाइफ बहन-भाई जोड़ी की जो लाइमलाइट से काफी दूर रहते हैं.
रणवीर सिंह और ऋतिका भवनानी
वैसे फिल्म इंडस्ट्री की बात की जाए तो रणवीर सिंह दूर के रिश्ते में सोनम कपूर के भाई लगते हैं. लेकिन उनकी रियल बहन का नाम ऋतिका भावनानी है. ऋतिका रणवीर से बड़ी हैं और उन्हें फिल्में देखने और गाने सुनने को काफी शौक है. ये लाइमलाइट से बहुत दूर ही रहती हैं. रणवीर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म बैंड बाजा बरात से की थी.
अक्षय कुमार और अलका भाटिया
अक्षय कुमार अपनी बहन अलका भाटिया के काफी करीब हैं. बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार के कम ही फैंस पता होगा कि उनकी छोटी बहन भी है. अक्षय कुमार की बहन का नाम अलका भाटिया है. अलका ने बिजनेसमैन सुरेंद्र हीरानंदानी से शादी की है.
अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर
इस कड़ी में अभिनेता अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी हैं. अंशुला भी आज तक किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. इसके अलावा अर्जुन की दो सौतेली बहनें जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं. दोनों बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना सूरी के बच्चे हैं.
शाहरुख खान और शहनाज
शहनाज लालारुख बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की बड़ी बहन हैं. आपको बता दें, शहनाज शहरुख के साथ ही 'मन्नत' में ही रहती हैं. अपने माता-पिता के देहांत के बाद शहनाज को डिप्रेशन ने घेर लिया था, उस वक्त शाहरुख ने एक भाई की तरह उनकी जिम्मेदारी ली और उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकाला. शहनाज को कैमरे के सामने आना बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन
ऋतिक रोशन अपनी बहन सुनैना रोशन से बहुत प्यार करते हैं. सुनैना अपने पति से अलग हो चुकी हैं. उन्हें कैंसर था, लेकिन कीमोथेरेपी कराने के बाद अब वे ठीक हो चुकी हैं.