एक्ट्रेस ने बतौर बाल कलाकार की थी करियर की शुरुआत, अब तक कर चुकी हैं 50 से ज्यादा फिल्मों में काम
साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी
साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी का नाम तो आपने सुना ही होगा, जिन्होंने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने सबसे पहले टीवी सीरियल्स में काम करना शुरू किया जिसके बाद वो फिल्मों में दिखाई देने लगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि 29 साल की हंसिका अपने अब तक के करियर में 50 से ज्यादा फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं, आज भी हंसिका को उनके कई किरदारों के लिए याद किया जाता है.
'देश में निकला होगा चांद'- इस सीरियल में हंसिका मोटवानी ने टीना का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. टीवी पर ये शो लगभग 5 साल तक चला था. इस शो के लिए हंसिका को साल 2003 में सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का इंडियन टेली अवॉर्ड भी दिया गया था. इसके बाद हंसिका ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'सोन परी' जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम किया.
'कोई मिल गया'- सीरियल्स के बाद हंसिका ने फिल्म 'हवा' से बॉलीवुड में कदम रखा. जिसके बाद वो साल 2003 में ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कोई मिल गया' में नज़र आईं. इस फिल्म की सफलता के बाद हंसिका को एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर मिले.
'आप का सुरूर' - साल 2007 में - हंसिका हिमेश रेशमिया के बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आई, उस वक्त हंसिका की उम्र महज़ 16 साल थी. इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से हंसिता रातों रात सुर्खियों में आ गई. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली और हंसिका को उस साल बेस्ट फीमेल डेब्यू के फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया. हालांकि अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के बाद हंसिका ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया जिनमें गोविंदा, आफताब शिवदासानी, उपेन पटेल, मनोज बाजपेयी जैसे नाम शामिल हैं, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री का रास्ता पकड़ा और आज वो वहां की टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं.