पिंगा ग पोरी...पिंगा ग पोरी..पिंगा...साल 2015 में रिलीज़ बाजीराव मस्तानी के इस गाने ने खूब वाहवाही बंटोरी थी. गाने को जितना खूबसूरती से गाया गया था उतनी ही खूबसूरती से इसे प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने परफॉर्म भी किया है लेकिन इसे इतना शानदार बनाने के पीछे दिन रात और कई दिनों की मेहनत थी. गाना एक दो दिनों में नहीं बल्कि कई दिनों में जाकर पूरा हुआ था. घंटों रिहर्सल की गई और इसमें जान फूंक दी गई. तब जाकर बॉलीवुड को ये शानदार फेस ऑफ मिला.
प्रियंका और दीपिका ने खूब बहाया था पसीना
ये गाना फिल्म की जान थी और निर्देशक संजय लीला भंसाली का ड्रीम सॉन्ग लिहाज़ा इसे बनाना ही था और इसे खास बनाने मे प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण दोनों ने खूब पसीना बहाया गाना बेहद शानदार लिखा गया था और उससे भी शानदार गाया गया था. और अब बारी इस गाने को शानदार बनाने और दिखाने की. जिसका जिम्मा निर्देशक, प्रियंका, दीपिका और कोरियोग्राफर पर था. इस गाने की मेकिंग वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बार बार प्रियंका और दीपिका इसके स्टेप भूल रही हैं. बार बार रिहर्सल हो रही है. लेकिन फिर भी दोनों ने हार नहीं मानी. और आखिरकार संजय लीला भंसाली का ये सपना पूरा कर ही दिया.
2015 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
आपको बता दें कि बाजीराव मस्तानी साल 2015 में रिलीज़ हुई थी जिसमें प्रियंका और दीपिका के अलावा रणवीर सिंह पेशवा बाजीराव के किरदार में नज़र आए थे. प्रियंका ने काशीबाई(पेशवा की पहली पत्नी) और दीपिका ने मस्तानी(पेशवा की दूसरी पत्नी) का किरदार निभाया था. फिल्म खासतौर से बाजीराव और मस्तानी की प्रेम कहानी पर आधारित थी जो लोगों को खूब पसंद आई.
ये भी पढ़ेंः स्टाइलिश और कूल अंदाज़ में एयरपोर्ट पर दिखी Rahul Vaidya और Disha Parmar की रोमांटिक जोड़ी, ये थी खास बात