मनीष पॉल (Manish Paul) और भारती सिंह (Bharti Singh) हमेशा ही अपने मजाकिया अंदाज से लोगों का दिल जीतते आए हें. इस बात में कोई शक नहीं है कि ये दोनों भारत के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में गिने जाते हैं. आपको बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और मनीष पॉल (Manish Paul) एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. दोनों का रिश्ता भाईृ-बहन की तरह मजबूत है. मनीष (Manish Paul) के शो में दोनों अपने रिश्ते को लेकर बात करते दिखे.
मनीष ने कहा, 'मुझे याद है, कॉमेडी सर्कस शो था, उन्होंने मुझे बुलाया.' इतना कहने पर भारती ने कहा, 'पहले तो मैं बता दूं कि मनीष मुझसे पहले टीवी में आया था और मैं मनीष की बहुत बड़ी फैन थी. जब हम किसी के घर जाकर टीवी देखते थे तब जी टीवी पर एक शो आता था जहां पर मनीष दो लड़कियों के साथ घर-घर जाकर कुछ भाभियों के साथ करता था. तब मैं कहती थी हाय ये लड़का कितना सुंदर है, मुझे नहीं पता था कि मनीष पंजाबी है.'
भारती ने कहा, 'लेकिन जब मैं पहली बार कॉमेडी सर्कस के ऑफिस गई और मैंने दरवाजा खोला तो वहां दो क्रिएटिव की लड़कियां थीं और मनीष बैठा हुआ था. तो मैंने कहा अरे बाप रे ये तो वही लड़का है, बड़ा सौणा है, चलिए आपके साथ खेलते हैं. मैंने एकदम से दरवाजा खोला तो मुझे कहा आ जाओ भारती ये मनीष है. मैंने कहा हाय. मैंने क्रिएटिव को कहा, यार ये तो वही लड़का है. बाद में मुझे क्या पता था कि वो मुझे ही पार्टनर मिल जाएगा. इसके बाद हमारा भाई-बहन का ऐसा बॉन्ड बन गया था कि हम पूछते थे तू खाने में क्या लाई है, मैं बोलती थी आलू लेकर आई हूं वो कहता मैं दाल लाया हूं, चल पराठा मिक्स करके खा लेते हैं. इतनी ज्यादा हमारी दोस्ती हो गई कि उस सीजन में मजा आ गया मुझे.'
इसके बाद मनीष पॉल ने कहा, 'वो सीजन बड़ा कमाल था, हम पहली बार मिले, हमारी टीम बनी. मुझे खास तौर पर एक किस्सा याद आ रहा है, जब मेरी बेटी हुई थी.' तभी भारती कहती हैं, 'मनीष इतने स्ट्रेस में, आपकी बीवी 9 महीने प्रेग्नेंट हो और डॉक्टर बोलें कभी भी हो सकता है और आप शूट कर रहे हों. मैं इतनी मोटी लड़की खरगोश बनी हुई थी और ये बिचारा हैंडसम लड़का कछुआ बना था. कछुआ-कछुआ यहां पे जीना ये कोई बात है गा रहा था. लोगों को लगता है कि ये लोग टीवी पर आते हैं. लेकिन वो कछुआ बनने के लिए हैंडसम लड़के को टाइट स्लेक्स हरे रंग की पहना दो और एक मोटी लड़की को और मोटा कपड़ा पहनाकर खरगोश बना दो. मतलब ऐसा कर पाना और नाम कमाना बहुत मुश्किल है.'
इसके अलावा मनीष ने आगे बताया, 'मुझे याद है कि मेरी बेटी हुई थी और अगले दिन हमारी शूटिंग थी, मेरे पास रिहर्सल का वक्त ही नहीं था.' फिर भारती कहती हैं, 'मुझे, मनीष को और एक और था जब हमें गालियां भी पड़ी थीं. हमारा एक्ट देखने के बाद रोहित शेट्टी जी कहते हैं कि आप लोगों से ये उम्मीद नहीं थी. मनीष और भारती अपनी अपनी जगह पर महारथ हो और आपने ये ऐसे एक्ट किया. मैंने मन में सोचा इसके घर लड़की हुई है, मेरे पास गाड़ी नहीं है, मैं ऑटो में आई मुझे कैसे याद होगी.'
यह भी पढ़ेंः