Disha Patani's Love for her pets: आपकी जिंदगी में कितना भी स्ट्रेस हो, अगर आपके पास पेट है तो आप उसी के साथ खेलकर अपना स्ट्रेस रिलीज कर लेते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और कमाल की डांसर दिशा पाटनी आजकल अपने पेट्स 'बेला' और 'गोकू' के साथ कुछ ऐसे ही वर्क स्ट्रेस रिलीज कर रही हैं. जिसकी तस्वीर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 






ऐसे 'पेट्स टाइम' एंजॉय कर रहीं दिशा


शेयर की गई तस्वीर में दिशा अपने पेट डॉग्स बेला और गोकू को कडल करती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और खूब सारे कॉमेंट्स कर रहे हैं. दिशा और उनके पेट्स के बीच की बॉन्डिंग इतनी क्यूट लग रही है कि खुद उनके रयूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की बहन आइशा भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाई. 



 






स्ट्रीट डॉग्स का भी रखती हैं ख्याल


वैसे दिशा पाटनी वाकई एक रियर पेट लवर हैं. वो अक्सर अपने पेट डॉग्स बेला, गोकू और पेट कैट्स जैसमिन और किटी की पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं. यही नहीं इसी साल जब मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही थी, तब भी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस से स्ट्रीट डॉग्स के लिए खास अपील की थी. उन्होंने रिक्वेस्ट की थी कि इस बारिश के मौसम में स्ट्रीट डॉग्स को अपने बिल्डिंग में आने दें. उनका कोई घर नहीं हैं. इसके अलावा वो अपने खाली टाइम में डैड जगदिश के साथ काउ फार्म में भी जाती हैं. कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि दिशा एक  पक्की 'एनिमल लवर' हैं






'एक विलेन रिटर्न्स' में धमाल करने को तैयार हैं एक्ट्रेस 


अब बात अगर दिशा के वर्क फ्रंट की करें तो वो 'एक विलेन रिटर्न्स' (Ek Villain Returns')में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ नजर आने वाली हैं. जिसमें जॉन अब्राहम (John Abraham) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी नजर आने वाली हैं. 


Anusha Dandekar ने किया खुलासा, किया था एक्स को चीट, कहा- 'मैं खुद को समझ रही थी'


Ankita Lokhande Lip Lock: Ankita Lokhande ने बॉयफ्रेंड Vicky Jain संग किया लिप लॉक, लाल साड़ी में हॉटनेस से लगाई आग