पिछले 5 सालों से टीवी का पॉपुलर शो 'भाभी जी घर पर हैं' दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. शो से जुड़े सभी कलाकार अपने अनोखे अंदाज़ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको इस सुपरहिट शो के कलाकारों की एक दिन की फीस के बारे में बताने वाले हैं.



Shubhangi Atre - 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabiji Ghar Par Hain!) की 'अंगूरी भाभी' जिनका मशहूर डायलॉग 'सही पकड़े हैं' आज हर किसी की जुबां पर रहता है. इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे अपनी टूटी फूटी इंग्लिश से फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं. सूत्रों के मुताबिक शुभांगी, 'अंगूरी भाभी' के किरदार के लिए एक दिन का 40 हजार रुपये चार्ज करती हैं.



Rohitash Gaud- वहीं बात करें शो में 'मनमोहन तिवारी' उर्फ रोहिताश गौड़ की तो बताया जाता है कि वो 50 से 60 हजार रुपये 1 दिन की शूटिंग के लिए लेते हैं.



Saumya Tandon- हालांकि एक्ट्रेस सौम्या टंडन जो 'भाभी जी घर पर हैं' में 'गोरी मेम' का किरदार निभाती थीं अब इस शो का हिस्सा नहीं रही. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि सौम्या टंडन इस शो में काम करने के दौरान 55-60 हजार रुपये 1 दिन की फीस लेती थीं.



Aasif Sheikh- अब बात करते हैं 'गोरी मेम' के पति 'विभूति नारायण मिश्रा' की. इस किरदार को आसिफ शेख निभाते हैं. बताया जाता है कि आसिफ की फीस इस शो के सभी सदस्यों से ज्यादा है. वो एक दिन के लिए 70 हजार रुपये चार्ज करते हैं.



Saanand Verma - एक्टर सानंद वर्मा जो 'भाभीजी घर पर हैं' में 'सक्सेना' का किरदार निभाते हैं. खबरों की मानें तो सानंद एक दिन का 25 हजार रुपये चार्ज करते हैं.