Gangs of Wasseypur में फैज़ल खान के किरदार के लिए Nawazuddin Siddiqui ने ऐसे की थी तैयारी, खुद किया था खुलासा
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी बताया कि फिल्म में ‘फैज़ल खान’ का इतना दमदार रोल उन्हें मिल जाएगा इसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी. खुद नवाज़ुद्दीन ने इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी.
साल 2012 में आई अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’(Gangs of Wasseypur) तो आपको याद ही होगी. यही वो फिल्म थी जिसने रातों रात एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को घर-घर में पॉपुलर बना दिया था. ख़बरों की मानें तो फिल्म में नवाज़ुद्दीन का एक फेमस सीन, जिसमें वो हुमा कुरैशी के घर जाते हैं और उनसे एक परमिशन मागते हैं, वो पूरा वाकया दरअसल रियल लाइफ में एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के साथ घट चुका है.
खुद नवाज़ुद्दीन ने इस बात की जानकारी एक इंटरव्यू में दी थी. नवाज़ुद्दीन के अनुसार, उन्होंने जब रियल लाइफ में उनके साथ हुए इस वाकये के बारे में अनुराग कश्यप को बताया तो फिल्ममेकर ने वो सीन जस का तस ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में ले लिया था. यही नहीं इस इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी बताया कि फिल्म में ‘फैज़ल खान’ का इतना दमदार रोल उन्हें मिल जाएगा इसकी उम्मीद उन्होंने नहीं की थी.
नवाज़ुद्दीन कहते हैं फैज़ल खान का रोल बेहतर ढंग से करने के लिए वो सीधे अपने गांव निकल गए थे. यहां रहकर उन्होंने गांव के रसूखदार लोगों को ऑब्जर्व करना शुरू किया और उनके जैसे ही हाव-भाव अपनाकर उसे फिल्मों में उतार दिया था. आपको बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' दो पार्ट्स में बनी थी और यह फिल्म झारखण्ड के कोल माफिया पर आधारित थी और इसे दर्शकों का ज़बरदस्त रेस्पोंस मिला था.