नई दिल्ली: रामानंद सागर की 'रामायण' का रिटेलीकास्ट इन दिनों स्टार प्लस हो रहा है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. शुक्रवार को रामसेतु वाला एपिसोड टीवी पर प्रसारित होगा. जिसे लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं. इस बीच 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि इस सीन की शूटिंग कैसे हुई थी.
सुनील लहरी ने रामसेतु वाले सीन की शूटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि जब हम इस सीन की शूटिंग कर रहे थे तो हम लोग थोड़ा परेशान थे. क्योंकि समझ नहीं आ रहा था कि ये शूट कैसे होगा. कोई ब्रिज नहीं बनाया गया था. सेट पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा. लेकिन एक मिनिएचर बनाया गया था जो करीब-करीब डेढ़ फीट लंबा होगा और 6 इंच के करीब चौड़ा होगा.
उन्होंने आगे कहा कि उसमें छोटे-छोटे स्टोन एक लकड़ी की प्लेट के उपर चिपकाए गए थे. जो देखने में बेहद रियल लगता था. वह छोटा था, लेकिन वो इतना बड़ा कैसे होगा. इसके लिए अलग से कैमरा लगाया गया था. कैमरे को उस हिसाब से प्लेस किया गया था जिससे बहुत लंबा ब्रिज लगता.
सुनील लहरी ने कहा कि दूसरे कैमरे में समुंद्र दिखाया गया था. जो प्लेट बनाई गई थी समुंद्र की वो उसमें कैप्चर थीं. तीसरे कैमरे में हम लोग क्रोमा में थे और जो चौथे कैमरा था वो पत्थरों को शूट कर रहा था. कुछ असली बड़े पत्थर भी थे और कुछ एक्रेलिक पत्थर थे. सेट पर बड़े पत्थर मंगवाए गए थे. जो पानी में डालते ही डूब जाते थे. वहीं एक्रेलिक पत्थर जिन पर 'राम' लिखा होता था वो नहीं डूबते थे. इस तरह चार कैमरों की मदद से ये सीन शूट हुआ था. जब लोगों ने चारों कैमरे के मिक्स रिजल्ट को देखा तो सभी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें:
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के 'नट्टू काका को नहीं मिली शूट की इजाजत, बोले- शूटिंग नहीं करुंगा तो...