एक्टर-कॉमेडियन सुनील भी एक ऐसा चेहरा हैं जिन्हें इंडस्ट्री में शुरुआती कामयाबी इसी शो के जरिए मिली थी. उन्होंने इस शो में कई अहम और दिलचस्प किरदार निभाए हैं. इन किरदारों में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था गुत्थी का किरदार. गुत्थी का किरदार निभाकर वो ना सिर्फ दर्शकों के बेहद पसंदीदा हो गए थे बल्कि जैसा लोग कहते हैं शो को भी नजर लग गई और शो का भी बुरा वक्त शुरू हो गया था.


शो में वापसी कर सकते हैं सुनील
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच का विवाद इतना चर्चित हुआ कि इसका असर शो की टीआरपी पर भी देखने को मिला था. इस विवाद के लंबे वक्त के बाद अब एक अच्छी खबर मिल रही है. माना जा रहा है कि एक बार फिर सुनील ग्रोवर इस शो में अपनी एंट्री करने जा रहे हैं. वो भी शो के प्रोड्यूसर सलमान खान के कहने पर. ये इस शो के लिए एक बहुत बड़ा मोड़ साबित हो सकता है.



ऐसे शुरू हुआ विवाद


कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच हुए विवाद की जड़ क्या था. ये विवाद आखिर शुरू कैसे हुआ. आपको पूरी बात बताते हैं. दरअसल साल 2014 में सुनील ग्रोवर ने अचानक शो को अलविदा कह दिया था. इसकी शुरुआत हुई थी गुत्थी के किरदार के पॉपुलर होने के बाद जब सुनील ने शो के प्रोड्यूसर और कपिल शर्मा से फीस बढ़ाने की मांग की थी. दोनों ने ही सुनील की इस मांग को खारिज कर दिया था. हालांकि इसे लेकर कभी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इसके बाद सुनील ने अपने शो मैड इन इंडिया में काम शुरू कर दिया जो कपिल शर्मा को नागवार गुजरा था.


इसके बाद कपिल शर्मा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने सुनील को अपने शो में उनकी फिल्म 'कॉफी विद डी' को प्रमोट करने से रोका था. इसके बाद चीजें और बिगड़ती गईं और फिर 2017 में दोनों के बीच गाली गलौज और हाथापाई की खबर ने इस दुश्मनी का रूप दे दिया. इस घटना को लेकर जमकर चर्चा हुई थी. दरअसल दोनों के बीच एक फ्लाइट में हाथापाई को कई लोगों ने देखा था.



अब करीब तीन साल बाद शो के लिए अच्छी खबर आई है. कहा जा रहा है कि दोनों अब आपस में बातचीत भी कर रहे हैं. सलमान खान ने दोनों के बीच पैच अप तो कराया है लेकिन क्या ये शो को कोई फायदा पहुंचा पाएगा. इन सवालों के जवाब तो भविष्य के गर्भ में छिपे हैं.
ये भी पढ़ें-

'भाभी जी घर पर हैं' में की नई 'अनीता भाभी' नेहा पेंडसे ने ऐसे किया शिल्पा शिंदे का शुक्रिया


दिया मिर्जा की शादी पर पति वैभव रेखी की एक्स वाइफ का रिएक्शन आया सामने, जानिए क्या कहा