बॉलीवुड में फिल्मों की कहानियां अक्सर हम हिरो और हीरोइन के आगे पीछे घूमते हुए देखते हैं, लेकिन कई बार सपोर्टिंग किरदार मुख्य किरदोरों पर भी काफी हावी हो जाते हैं. आज हम अपनी इस स्टोरी में उन्हीं किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फिल्म के हिरो और हीरोइन पर भारी पड़ गए थे.


फिल्म लक्ष्मी



इस फिल्म में अक्षय कुमार एक किन्नर का किरदार निभाते हुए नज़र आए थे. रिलीज होने से पहले फिल्म को काफी सहारना मिल रही थी. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर किन्नर बने शरद केलकर की एक्टिंग को लोगों ने बहुत पसंद किया. एक्टर शरद केलकर अक्सर हीरो पर अपने किरदार द्वारा हावी होते नज़र आए.


फिल्म गली बॉय



साल 2019 में आई रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आज भी लोग इस फिल्म को दोबारा देखना पसंद करते हैं. इश फिल्म में सपोर्टिंग किरदार निभाने वाले सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों में जगह बना ली है. हाल ही में सिद्धांत चतुर्वेदी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.  इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी सपोर्टिंग किरदार नहीं बल्कि मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएंगे.


फिल्म किक



साल 2014 में आई सलमान खान की फिल्म ‘किक’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी विलेन के किरदार में नज़र आए थे. फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विलेन का किरदार बहुत खूब निभाया था. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी खूंखार हंसी से सभी को दीवाना बना दिया था.


फिल्म निल बट्टे सन्नाटा



पंकज त्रिपाठी आज के दौर के बहुत ही मंझे हुए एक्टर हैं. पंकज त्रिपाठी की फिल्म कोई भी बड़े ही चाव से देखता है. पंकज त्रिपाठी को अपने फिल्मी करियर को बनाने के लिए काफी संघर्ष भी करना पड़ा था. आज की डेट में पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार पर हावी होते नज़र आते हैं. फिल्म निल बट्टे सन्नाटा स्वरा भास्कर अहम भूमिका में नजर आई थीं. वहीं पंकज त्रिपाठी प्रिंसिपल का किरदार निभाते दिखाई दिए थे. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने दर्शको का सारा ध्यान अपनी तरफ खींचा था.


फिल्म स्त्री



साल 2018 में आई फिल्म स्त्री में मुख्य किरदार में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने सभी लोगों को बहुत गुदगुदाया. फिल्म में जो सबसे ज्यादा मजेदार किरदार था वो था अभिषेक बनर्जी का जिन्होंने अलग छाप छोड़ी थी.