Nirahua Success Story: ये है वो फिल्म जिसने दिनेश लाल यादव को बना दिया स्टार, अब निरहुआ के नाम से लोगों के दिलों पर करते हैं राज
Nirahua Hit film: दिनेश लाल यादव फेम निरहुआ आज लोगों के दिलों पर राज करते हैं. वो भोजपुरी के एक जाने माने स्टार हैं. लेकिन निरहुआ किस फिल्म के ज़रिए स्टार बने, क्या आप ये जानते हैं?
Bhojpuri Actor Nirahua Story: भोजपुरी सिनेमा से लेकर राजनीति तक अपनी पहचान बनाने वाले निरहुआ (Nirahua) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है. फिल्मों और सिंगिंग के अलावा अब राजनीति में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया दिया है. और बीजेपी की तरफ से आज़मगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में जीत दर्ज की है. लेकिन क्या आप उनके यहां तक के सफर के बारे में जानते हैं? क्या आप जानते हैं कि वो कौन सी फिल्म थी जिसने निरहुआ को स्टार बना दिया. चलिए हम बताते हैं.
आज भले ये निरहुआ (Nirahua) के नाम से जाने जाते हैं, लेकिन इनका असली नाम निरहुआ नहीं बल्कि दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) है. वहीं उनके निरहुआ बनने की कहानी काफी संघर्ष भरी है. और इसके लिए इन्होंने काफी मेहनत की है. इनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था. जहां इनके परिवार में इनके मां, बाप और इनके अलावा चार भाई-बहन और थे. इनके पिता कोलकता में काम किया करते थे.
सिंगिंग से की शुरूआत
निरहुआ के भाई बिरहा गायक थे जिनसे बचपन में निरहुआ गाना सिखा करते हैं, साथ ही शादियों में गाया भी करते थे. वहीं फिर निरहुआ ने खुद का एक म्यूजिक एल्बम निकाला. नाम रखा निरहुआ सटल. और फिर यहीं से शुरूआत होती है दिनेश (Dinesh Lal Yadav) के निरहुआ बनने की.
इन फिल्मों से स्टार बने निरहुआ
सिंगिंग के बाद साल 2006 में निरहुआ (Nirahua) ने एक्टर के तौर पर भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा और फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे (Chalat Musafir Moh Liya Re)’ के ज़रिए निरहुआ का ही किरदार निभाते हुए डेब्यू किया. इसके बाद ये साल 2007 में फिल्म ‘हो गईल बा प्यार ओढ़निया वाली से (Ho Gail Ba Pyar Odhaniya Wali Se)’ में नज़र आए. जिसके ज़रिए ये लोगों की नज़रों में आ गए.
लेकिन इन्हें असली पहचान मिली इसी साल रिलीज़ हुई फिल्म 'निरहुआ रिक्शा वाला (Nirahua Rickshawala)' से. इस फिल्म के गाने और रिक्शावाला दोनों लोगों को इस कदर पसंद आया की यहां निरहुआ हिट हो गए और भोजपुरी के एक स्टार बन गए. वहीं इन फिल्मों के बाद निरहुए एक के बाद एक हिट फिल्मों दर्शकों को देते गए और देखते ही देखते वो भोजपुरी के एक बड़े स्टार बन गए. और आज इनकी पॉपुलैरिटी इस कदर है कि ये भोजपुरी सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने के लिए जाने जाते हैं.