बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रोजाना नोरा अपने इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियो को फैंस से जुड़े रहने के लिए शेयर करती हैं. नोरा अपने बेहतरीन डांस को लेकर अकसर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में नोरा ने साल 2020 का आखिरी डांस वीडियो शेयर किया है. सोशल मीडिया पर नोरा का ये डांस काफी वायरल हो रहा है. डांस वीडियो में नोरा कोरियोग्राफर रजित देव के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.





नोरा फतेही अपने डांस वीडियो में काफी एनर्जेटिक दिखाई दीं. नोरा के इस वीडियो को अभी तक सोशल मीडिया पर 2,454,881 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. सोशल मीडिया पर नोरा का ये डांस वीडियो सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. डांस वीडियो में नोरा फतेही ने प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ डेनिम शॉर्ट्स और पिंक कैप को कैरी किया हुआ है. जिसमें वो बेहद ही ग्लैमरस नजर आ रही हैं. नोरा ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ लिखा, ‘ये है साल 2020 का आखिरी वीडियो, अगला साल धमाकेदार होने वाला है, इसके लिए इंतजार कीजिए.’





वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा हाल ही में गुरु रंधावा के गाने 'नाच मेरी रानी' में नजर आईं. गाना 'नाच मेरी रानी' ने सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचाया था. साथ ही नोरा फतेही अपनी आने वाली फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगी.