Bade Achhe Lagte Hain 2 में बस इस एक वजह से Ram Kapoor और Sakshi Tanwar की नहीं हुई वापसी! इस दिन रिलीज होगा प्रोमो
बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Lagte Hain) के पहले सीजन में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) की जोड़ी दिखाई गई थी. इन्हें ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया गया
![Bade Achhe Lagte Hain 2 में बस इस एक वजह से Ram Kapoor और Sakshi Tanwar की नहीं हुई वापसी! इस दिन रिलीज होगा प्रोमो This is the reason that ekta kapoor did not approach Ram Kapoor and Sakshi Tanwar for Bade Achhe Lagte Hain 2 Bade Achhe Lagte Hain 2 में बस इस एक वजह से Ram Kapoor और Sakshi Tanwar की नहीं हुई वापसी! इस दिन रिलीज होगा प्रोमो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/10/a35888edf0f1a17d48b36e05960c1f5c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bade Achhe Lagte Hain 2 News: इन दिनों एक नया शो खूब चर्चा में है जिसका नाम है बड़े अच्छे लगते हैं 2. इस सीज़न की स्टार कास्ट को लेकर इन दिनों खूब शोर मचा है. मेल लीड के लिए तो नकुल मेहता (Nakuul Mehta) का रोल पक्का माना जा रहा है लेकिन फीमेल लीड के लिए पहले दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) का नाम सामने आया तो उसके बाद दिशा परमार (Disha Parmar) का. खैर, फाइनली क्या कुछ होने वाला है वो जल्द ही पता चल जाएगा लेकिन पहले सीजन में नजर आए राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) को दूसरे सीजन के लिए अप्रोच क्यों नहीं किया गया. इस सवाल का जवाब अब खुद एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने दे दिया है.
इस वजह से राम और साक्षी को नहीं किया गया अप्रोच
बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर की जोड़ी दिखाई गई थी. इन्हें ऑन स्क्रीन काफी पसंद किया गया और ये सीजन इन्हीं की वजह खूब जबरदस्त हिट हुआ था. तो फिर दूसरे सीजन में इन्हें अप्रोच न करने का क्या कारण था. ये खुद एकता कपूर ने इनके साथ लाइव सेशन में बताया. सोमवार को इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान एकता कपूर ने साक्षी और राम को बताया कि वो बड़े अच्छे लगते हैं का दूसरा सीजन लेकर आ रही हैं और चूंकि दोनों ही कलाकार काफी बिज़ी हैं इसलिए उन्होंने उन्हें अप्रोच करने के बारे में सोचा तक नहीं.
View this post on Instagram
कैसी होगी दूसरे सीजन की कहानी
वहीं इस लाइव चैट के दौरान एकता कपूर ने दूसरे सीजन की कहानी को लेकर काफी कुछ रिवील किया है. उन्होंने बताया कि शहरों में 30 साल की उम्र में अकेले रहना क्या होता है ये बात शहरों के लोग जानते ही नहीं हैं और यही अकेलापन वो उन्हें फील कराना चाहती हैं इसलिए बड़े अच्छे लगते हैं 2 को लेकर आ रही हैं. इस शो की कहानी पहले सीजन से ही मिलती जुलती होगी लेकिन कुछ नयापन देने की कोशिश भी की जाएगी. अब वो नया क्या होगा ये वक्त आने पर पता चल ही जाएगा. वहीं दो दिन के भीतर शो की पहली झलक भी आने वाली है. यानि शो का पहला प्रोमो रिलीज होने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Bade Achhe Lagte Hain 2: क्या Nakuul Mehta संग नजर आएंगीं Disha Parmar? एक ही सीरियल से किया था दोनों ने डेब्यू
ये भी पढ़ेंः Bade Achhe Lagte hain 2: फीमेल लीड होंगी Divyanka Tripathi? मेल लीड के लिए ये एक्टर हुआ फाइनल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)