कालीन भैया की दबंगई, मुन्ना भैया की गुंडई और गुड्डू पंडित की सनक से सजी मिर्ज़ापुर 2 इन दिनों खूब सुर्खियों में है. सिर्फ अपनी कहानी को लेकर ही नहीं बल्कि अपने किरदारों को लेकर भी. वहीं दूसरे सीज़न में कुछ नए कलाकारों ने भी एंट्री ली है जो इस वक्त चर्चाओं में बने हुए हैं. इन्ही में से एक किरदार है ‘माधुरी यादव’ का जिसे ईशा तलवार ने निभाया है.
मिर्जापुर 2 की रिलीज़ के बाद से ही इस किरदार की चर्चा सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है. लोग माधुरी यादव से काफी इम्प्रेस नज़र आ रहे हैं क्योंकि कहानी में यही एक कैरेक्टर है जो कालीन भैया की नाक के नीचे से मुख्यमंत्री की कुर्सी खींच ले जाता हैं और मिर्ज़ापुर की बोली में कहें तो मचा देता है ‘भौकाल’.
निभाया है दमदार रोल
मिर्ज़ापुर 2 में ‘माधुरी यादव’ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सूर्य प्रताप यादव की बेटी हैं. जो विधवा है. सीरीज़ में इनकी एंट्री अपने पिता के लिए की जाने वाली राजनीतिक रैलियों से होती है. और पहले ही सीन से वो अपनी अलग छाप छोड़ जाती है. जैसे जैसे कहानी बढ़ती है ये किरदार उतना सशक्त होता जाता है. और कहानी के लिए ज़रुरी भी.
कालीन भैया को सीधी टक्कर
इस सीज़न में मुन्ना भैया की शादी होती है और उनकी पत्नी कोई और नहीं बल्कि यही माधुरी यादव होती हैं. जो त्रिपाठियों की हवेली में घुसकर कालीन भैया की नाक के नीचे से मुख्यमंत्री का पद ले जाती है. और हिला देती है उनके साम्राज्य की नींव.
एक्टिंग की हो रही है तारीफ
मिर्ज़ापुर 2 में माधुरी यादव का किरदार निभाया है ईशा तलवार ने. जिनके अभिनय की जमकर सराहना हो रही है. लोग सीरीज़ में इनके द्वारा निभाए गए रोल को काफी पसंद कर रहे हैं. यही कारण है कि जब से दूसरा सीज़न रिलीज़ हुआ है तभी से इस किरदार की चर्चा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. हालांकि इस सीरीज़ से पहले भी ईशा कई फिल्मों में नज़र आ चुकी है लेकिन मिर्ज़ापुर 2 से उन्हें असल पहचान मिली है. क्योंकि यहां वो सीधे मिर्ज़ापुर के बाहुबली को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं.
राजनीति की कैटरीना से मिलता है माधुरी यादव का लुक
वहीं एक ओर वजह के चलते मिर्जापुर 2 की माधुरी यादव चर्चा में बनी हुई हैं और वो है उनका लुक जो राजनीति फिल्म की कैटरीना कैफ से मिलता जुलता है. राजनीति में कैटरीना विधवा का रोल प्ले करती हैं और माधुरी यादव बनीं ईशा तलवार का लुक उन्हीं से इंस्पायर लगता है.