अमिताभ बच्चन जब पहली बार टीवी पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के होस्ट बने, तो शायद उन्होंने भी नहीं सोचा था कि ये शो भारत के सबसे बड़े शो के रूप में जाना जाएगा. इस शो की खास बात यह है कि इसके माध्यम से उन लोगों को पैसा कमाने का मौका मिलता है, जो आपके और हमारी तरह आम लोग हैं.


कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर 28 सितंबर को होने जा रहा है. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे आएगा. शो का प्रोमो सोनी टीवी ने शेयर किया है. हर बार की तरह इस बार भी अमिताभ बच्चन सवाल करेंगे. आपको इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं उन लोगों के बारे में जिन्होंने शो में करोड़ों रुपये जीते.


जुलाई 2000 में कौन बनेगा करोड़पति की शुरुआत हुई थी. इस सीजन में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हर्षवर्धन नवाथे उस समय इंडियन सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे थे. वो 1 करोड़ रुपये जीतकर शो के पहले करोड़पति बने थे.



चार साल के गैप के बाद कौन बनेगा करोड़पति ने सीजन 2 के साथ साल 2005 में वापसी की. इस सीजन में बृजेश द्विवेदी करोड़पति बने. सीजन 2 में काजोल और अजय देवगन का भी स्पेशल एपिसोड था. इस स्टार कपल ने भी विनर जितनी ही राशि जीती थी.


2005 में मध्यप्रदेश के बृजेश द्व‍िवेदी ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. 2010 में झारखंड के रहने वाले राहत तस्लीम ने 1 करोड़ रुपये जीते थे. कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम करने वाले सुशील कुमार 5 करोड़ की राशि जीतकर सीजन के पहले करोड़पति बने थे. उनसे खुद अमिताभ भी काफी इम्प्रेस हुए थे. सुशील के अलावा अनिल कुमार सिन्हा भी इस सीजन के करोड़पति बने थे. उन्होंने 1 करोड़ की राशि जीती थी.


इस सीजन को दो विनर मिले थे, जिनके नाम सुनमीत कौर और मनोज कुमार रैना हैं. सुनमीत की कहानी ने अमिताभ को काफी प्रभावित किया था. खुद के पैरों पर खड़े होने की कोशिश और ससुराल से सपॉर्ट न मिलने के अभाव में भी जिस कॉन्फिडेंस के साथ कौर ने जीत हासिल की उसने रियल लाइफ में भी कई लोगों को प्रेरणा दी.