‘शोले’ को हिंदी फिल्मों के इतिहास में मील का पत्थर माना जाता है. इस फिल्म को रिलीज हुए 45 साल हो चुके हैं लेकिन इसके किरदार, संवाद आज भी लोगों में पापुलर है.


शायद यही वजह है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से जागरुक करने के लिए इस फिल्म का सहारा लिया है. दरअसल यूपी पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें डाकू गब्बर सिंह (जिसकी भूमिका अमजद खान ने निभाई थी) और ठाकुर (यह भूमिका संजीव कुमार ने निभाई थी) नजर आते हैं.






इस वीडियो को पहले गब्बर सिंह को थूकते हुए दिखाया जाता है और उसके बाद ठाकुर को गब्बर सिंह के पीछे भागते हुए दिखाया गया है और आखिर में ठाकुर जो कि एक पुलिस इंस्पेक्टर को गब्बर को अपने हाथों में दबोच लेता है.


इस वीडियो काफी दिलचस्प तरीके एडिट किया गया है. जैसे ही ठाकुर गब्बर को दबोचता है तो स्क्रीन पर जेल की सलाखें नजर आती हैं. और इसके बाद एक चेतावनी संदेश आता है जिसमें कहा जाता है, 'सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से कोविड-19 के प्रसार का खतरा बढ़ सकता है. एक यह दंडनीय अपराध है. सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें.'   सबसे दिलचस्प इस वीडियो का कैप्शन है जिसमें लिखा है, "गब्बर को मिली किस बात की सज़ा ?"


इस वीडियो को 20 जनवरी को शाम 7.56 पर शेयर किया गया था. इस खबर को लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसे बड़ी संख्या में लोगों ने लाइक किया है और रिट्वीट भी किया है.


यह भी पढ़ें:


Kareena Kapoor Khan और Saif Ali Khan के बीच होते हैं झगड़े, लेकिन कौन मांगता है सबसे पहले माफी?