फैंटम फिल्म्स से जुड़े लोगों को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा था नोटिस, कंपनी बंद होने की बात कहकर Anurag Kashyap सहित सभी लोगों ने झाड़ा था पल्ला
Income Tax Raid Update: मुंबई में अनुराग कश्यप सहित कई सितारों के ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स विभाग को ये जानकारी मिली थी कि अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स में टैक्स की चोरी हुई है. फैंटम फिल्म्स ने जो पैसा कमाया, उसकी सही जानकारी नहीं दी गई.
मुंबई: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, अभिनेत्री तापसी पन्नू सहित कई सितारों के घर पर आज दूसरे दिन भी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी चल रही है. IT सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग ने जिन लोगों पर रेड पड़ी है उनको पिछले महीने अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा था. ज्यादातर लोगों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया था कि फैंटम फिल्म्स 2018 में बंद हो गई थी.
क्यों छापेमारी कर रहा है आयकर विभाग
इनकम टैक्स विभाग को ये जानकारी मिली थी कि अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स में टैक्स की चोरी हुई है. आयकर विभाग को कई सारी अनियमितताएं कंपनी के अकाउंट बुक में दिखी जिसके बाद यह रेड की गई. फैंटम फिल्म्स के 2011-2018 के एकाउंट्स पर फिलहाल आयकर विभाग की नज़र है. रेड अभी भी चल रही है.
आयकर विभाग सूत्रों के मुताबिक कल मारे गए छापे के दौरान अनेक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और दस्तावेजों की जांच की गई. आयकर विभाग जानना चाहता है कि कर चोरी की रकम का बंटवारा कैसे हुआ. इस रकम से क्या-क्या खरीदा गया और कहीं इस रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए देश के बाहर तो नहीं भेजा गया. टीम ने अब तक कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने कब्जे में लिए हैं.
क्वान कंपनी के अकाउंट सीज, 30 घंटे से चल रही छापेमारी
आयकर विभाग ने मधु मंटेना की क्वान (KWAN) कंपनी के चार एकाउंट्स को सीज कर दिया है. क्वान टैलेंट एजेंसी में पिछले 30 घंटे से चल रही रेड के दौरान यहां पहुंचे आयकर अधिकारी क्वान और सेलेब्रिटीज़ के बीच हुए एग्रीमेंट्स/ कॉन्ट्रैक्टस को खंगाल रहें है. क्वान ने इन कॉन्ट्रैक्टस में कितना कमीशन कमाया है उसपर भी आयकर विभाग की नज़र है. इस अमाउंट से फैंटम फ़िल्मस की अकाउंट बुक से मैच कराया जाएगा और पता किया जाएगा कि फैंटम ने फिल्मस्टार्स को पे करने की जो जानकारी दी है वो सही है या नहीं.
आपको बता दें कि क्वान एक टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी है जो प्रोडक्शन हाउसेस से फिल्मस्टार का करार कराती है. क्वान के मालिक मधु मंटेना है. मंटेना फैंटम फिल्मस में पार्टनर थे और बाद में अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवाने के शेयर भी मधु मंटेना ने खरीद लिया था.
यह भी पढ़ें-
तापसी पन्नू और Anurag Kashyap के घर पड़े छापे पर बॉलीवुड है चुप, Swara Bhaskar ने कह दी ये बड़ी बात
Bobby Deol ने अपनी लाइफ के टर्निंग प्वाइंट का किया खुलासा, बोले- इस वजह से बदल गई पूरी जिंदगी