कला के क्षेत्र में हिंदुस्तान और पाकिस्तान के कलाकारों का एक साथ एक मंच पर आना कोई नई बात नहीं है. अक्सर देखने को मिलता है कि किसी इवेंट के लिए हिंदुस्तान के फनकार पाकिस्तान जाया करते हैं और पाकिस्तान के फनकार हिंदुस्तान. 


ऐसे ही एक मौका था जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी हो रही थी. शादी में तमाम देश विदेशों से मेहमान आए थे लेकिन उन सब में खास मेहमान थे पाकिस्तान से आए बेहद खास फनकार उस्ताद नुसरत फतेह अली खान. जब भी इस दुनिया में कव्वाली का जिक्र होगा तो नुसरत फतेह अली खान हमेशा पहले आएंगे.


ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के मौके पर खास तौर पर पाकिस्तान से नुसरत फतेह अली खान को बुलाया गया. अपनी गायकी से शादी के माहौल में नुसरत फतेह अली खान जिस समां बांधा दिया और महफिल में चार चांद लगी दी.


इस बात का जिक्र करते हुए पाकिस्तान के गायक राहत फतेह अली खान ने ऋषि कपूर के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते कहा, ''जब नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी हो रही थी उस वक्त पाकिस्तान से मेरे चाचा नुसरत फतेह अली खान और मेरे पिता खासतौर पर भारत गए थे.''


अपनी संवेदना भरे ट्वीट में राहत फतेह अली खान ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर को अपनी श्रद्धांजलि दी.





उल्लेखनीय है कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया था. 29 अप्रैल की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से ऋषि कपूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में किया गया. इस मौके पर उनके परिवार के चंद सदस्य वहां मौजूद थे, ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर ने अंतिम संस्कार की विधि पूरी की.


ऋषि कपूर पिछले 2 साल से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे. उन्हें साल 2018 में अपनी बीमारी बारे में पता चला था. ऋषि कपूर ने अपना शुरुआती इलाज न्यूयॉर्क में रहकर कराया. पिछले साल दिसंबर में ऋषि कपूर अपना इलाज करा कर मुंबई लौटे थे.


आज हमारे बीच ऋषि कपूर नहीं मगर अपनी कला और अपनी अदायगी से वह हमेशा अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.


यहां पढ़ें


रोड के रास्ते दिल्ली से मुंबई जा रही हैं ऋषि कपूर की बेटी, सोशल मीडिया पर शेयर की सफर की तस्वीर