वेबसीरीज मिर्जापुर में इंस्पेक्टर के किरदार में दिखने वाले अमित स्याल इस बार भी मिर्जापुर 2 में देखने को मिलेगे. वहीं वेबसीरीज मिर्जापुर 2 को रिलीज होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए है. इस वेबसीरीज के हर किरदार की एक अलग पहचान है चाहे वो कालीन भैया हो या फिर हो गुड्डू भैया. मिर्जापुर 2 की कहानी वहीं से शुरु होगी जहां पर खत्म की गई थी.
मिर्जापुर 2 में इंस्पेक्टर का किरदार निभाकर चर्चा में आए एक्टर अमित स्याल का मानना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने उनके करियर बनाया है. अमित फिल्म ‘तितली’ में भी अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता का प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उन्हें फिल्मों में ज्यादा चुनौतीपूर्ण किरदार नहीं मिल रहे थे जिसके बाद वे अपने करियर के बारे में काफी गंभीरता से सोचने लगे .
अमित ने एक इंटरव्यू में कहा कि. ‘मेरे लिए अप्रोच काफी सिंपल था, मेरा करियर खत्म हो रहा था. मुझे ऐसी फिल्में नहीं मिल रही थी जिनका मैं हिस्सा होना चाहता था और मुझे जो भी मिल रहा था वो मेरे लिए बिल्कुल भी संतोषजनक नहीं था. ओटीटी ने मेरे करियर को बचाया है. ऐसा मैं इसलिए भी कह सकता हूं क्योंकि मैं हार मानने की स्थिति में था और मैं काफी हद तक ऐसे हालातों में था जहां मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मुझे क्या करना है और कैसे अपने करियर को आगे बढ़ाना है. इसके बाद मुझे इनसाइड एज नाम की वेबसीरीज मिली और इसके बाद मेरा करियर कई मायनों में बेहतर हुआ.’
अमित ने आगे कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए ये एक अच्छा बदलाव रहा है क्योंकि मैं कई दिलचस्प और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने में कामयाब रहा हूं और मैं अपने करियर और अपनी जिंदगी में ऐसा ही कुछ काम करना चाहता हूं. अमित ने ये भी कहा कि वे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि इस फॉर्मेट में कंटेंट का स्तर कहीं बेहतर होता है.’