साल 2020 के आखिरी दिनों में ये New Web Series आई, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर आप देख सकते हैं
साल के आखिरी दिनों में OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज रिलीज हुई हैं और इस साल के आखिरी दिन पर भी एक वेब सीरीज होने वाली है.
![साल 2020 के आखिरी दिनों में ये New Web Series आई, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर आप देख सकते हैं This New Web Series is being released in the last days of the year 2020, release on these OTT platforms साल 2020 के आखिरी दिनों में ये New Web Series आई, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर आप देख सकते हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/31031904/web-series.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल के आखिरी दिनों में कई वेब सीरीज रिलीज हो रही है. सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं होने के कारण लोग OTT प्लेटफॉर्म्स पर वेब सीरीज को देख पूरा फायदा उठा रहे है. इस हफ्ते और इस साल के आखिर दिन भी एक वेब सीरीज रिलीज हो रही है.
पौरषपुर
ये वेब सीरीज 29 दिसंबर को इसी साल OTT प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई है. आपको बता दें, इस वेबसीरीज में शिल्पा शिंदे एक रानी मीरावती का किरदार निभाते हुए नज़र आई. साथ ही इस सीरीज में शिल्पा शिंदे के साथ मिलिंद सोमन, अन्नू कपूर और शाहीर शेख मुख्य किरदार में नज़र आए.
इक्विनॉक्स
इक्विनॉक्स (Equinox) वेब सीरीज साल 2021 में 30 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. ये वेब सीरीज एक रहस्यमयी कहानी है. इस सीरीज को लोग खूब पसंद करे रहे हैं.
चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना सीजन 4
चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना सीजन 4 (Chilling Adventure of Sabrina Season 4) वेब सीरीज 31 दिसंबर को इस साल के आखिरी दिन OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. 'चिलिंग एडवेंचर्स ऑफ सबरीना सीजन 4' एक हॉरर सीरीज है.
कोबरा काई सीजन 3
कोबरा काई सीजन 3 (Cobra Kai Season 3) वेब सीरीज 1 जनवरी को अगले साल 2021 में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. कोबरा कोई सीजन 3 का ट्रेलक देख लोग काफी बेस्ब्री से इंजतार कर रहे है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)