बॉलीवुड के दिवंगत दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है. उनके प्रशंसकों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी उनके साथ बिताए गए लम्हों को याद कर रहे हैं. 30 अप्रैल को ऋषि ने मुंबई के एक अस्पताल में अपना दम तोड़ा. वह पिछले दो सालों से ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. उनके जाने के बाद से उनकी कई पुरानी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई और इस बीच एक और तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिनेता अक्षय खन्ना ऋषि, कपूर के कंधे पर लेटे हुए कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.


अक्षय द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई यह तस्वीर साल 1999 में आई ऐश्वर्या और उनकी अभिनीत फिल्म 'आ अब लौट चले' के सेट की मालूम पड़ती है.


अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा, "महान इंसान कभी नहीं मरते हैं, वे हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहते हैं. #ऋषिकपूर."





अक्षय की इस फिल्म की खासियत यह है कि इसे खुद ऋषि कपूर ने ही निर्देशित किया था और राजीव कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर इसके निमार्ता रहे हैं.


उल्लेखनीय है कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया था. ऋषि कपूर 67 साल के थे. परिवार वालों ने पूरे विधि विधान के साथ मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे, बेटे रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर को के अंतिम संस्कार की विधि को पूरा किया.


यहां पढ़ें

आखिरी वक्त में पिता ऋषि कपूर से नहीं मिल पाईं रिद्धिमा कपूर, अब लिखा है ये इमोशनल पोस्ट