इस एक भोजपुरी गाने ने बदल दी थी Khesari Lal Yadav की जिंदगी, सालों बाद भी जबरदस्त हिट है ये गाना
Khesari Lal Yadav Song: खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) का ऐसा ही एक गाना है जिसने उनके करियर में अहम मोड़ दिया और उन्हें सुपरस्टार बनाने में पूरा योगदान दिया. ये गाना आपने भी न जाने कितनी ही बार सुना होगा.

Khesari Lal Yadav Song: खेसारी लाल यादव आज भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं. और उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उनका गाना रिलीज होने से पहले ही हिट हो जाता है. फिल्मों में एक्टिंग से लेकर खेसारी गाने तक गाते हैं और वो भी ऐसे कि लोग दीवाने हो जाए. खेसारी लाल यादव(Khesari Lal Yadav) का ऐसा ही एक गाना है जिसने उनके करियर में अहम मोड़ दिया और उन्हें सुपरस्टार बनाने में पूरा योगदान दिया. ये गाना आपने भी न जाने कितनी ही बार सुना होगा. और हर बार गाते हुए पूछा होगा - ठीक है. जी हां...हम खेसारी लाल यादव के ठीक है गाने की ही बात कर रहे हैं.
आज भी सुपरहिट है खेसारी लाल यादव का ठीक है गाना
खेसारी का ये गाना जब रिलीज हुआ तो धीरे धीरे इतना पॉपुलर हुआ कि यूपी, बिहार में इस गाने हंगामा मचा दिया. हर किसी की जुबान पर तब खेसारी का ही गाना हुआ करता था. लोग आम बोलचाल में भी गाने के अंदाज में पूछ लेते थे - ठीक है. और आज भी ये सिलसिला जारी है. इस गाने के प्रति लोगों की दीवानगी आज भी नहीं बदली है. आज भी इस गाने को उतना ही सुना जाता है जितना पहले, लोग शादियों में इस गाने को खूब बजाते हैं. अगर आपने अब तक इस गाने को नहीं सुना है तो जरा यहां सुन लीजिए.
खेसारी का नया गाना मचा रहा है धूम
वैसे आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव का नया गाना भी खूब धूम मचा रहा है. कुछ समय पहले ही खेसारी का नाच के मलकिनी गाना रिलीज हुआ है लेकिन रिलीज होने के साथ यूट्यूब पर इस गाने ने धूम मचा दी है. आलम ये है कि रिलीज के कुछ ही घंटों में इस गाने को 1 मिलियन से ज्यादा बार इस गाने को देखा जा चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

